अपना ओरिजिनल नंबर बताए बिना करें WhatsApp का इस्तेमाल, यह है ट्रिक
अगर आप अपना नंबर बताए बिना व्हाट्सएप इस्तेमाल करना चाहते हैं तो यह एप आपकी मदद कर सकती है
नई दिल्ली (जेएनएन)। इंस्टैंट मैसेजिंग व्हाट्सएप का इस्तेमाल तो लगभग हर कोई करता है। हर कोई अपने मोबाइल नंबर से ही अपना अकाउंट बनाता है। लेकिन इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप व्हाट्सएप को बिना अपना वास्तविक नंबर बताए इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ट्रिक के जरिए आपको दूसरा नंबर मिलेगा जिससे आप व्हाट्सएप चला पाएंगे। इसके जरिए आप चैटिंग से लेकर वीडियो कॉलिंग कर पाएंगे। इसके लिए यूजर्स को Primo एप डाउनलोड करनी होगी।
कैसे करेगी Primo एप काम?
सबसे पहले यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Primo एप डाउनलोड कर इंस्टॉल करनी होगी। यह एक फ्री एप है। यहां यूजर्स को अपना अकाउंट बनाना होगा जिसके बाद यह एप इस्तेमाल की जा सकती है।
1. गूगल प्ले स्टोर से Primo एप डाउनलोड कर इंस्टॉल करें। यहां आपको अपना अकाउंट बनाना होगा। अब साइन अप करें। आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर 6 डिजिट का कोड आएगा। उसे एंटर कर दें।
2. अब जो पेज आपकी मोबाइल स्क्रीन पर ओपन होगा उसमें अपना नाम और ई-मेल आईडी एंटर करें। जो ई-मेल आईडी आपने दिया है उसपर एक वेरिफिकेशन मेल आएगा। इसपर आपको क्लिक करना होगा।
3. इसके बाद जो पेज ओपन होगा इसमें से Promo your us number पर टैप करें। इसके बाद एक नंबर दिखाई देगा। साथ ही नीचे की तरफ free trial का विकल्प होगा। इसपर क्लिक कर दें। यहं जो नंबर आपको दिया गया है उसे कॉपी या सेव कर लें।
4. इसके बाद आपको अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सएप इंस्टॉल करना होगा। यहां वही नंबर डालें जो आपको एप से मिला है। अब इस नंबर को वेरिफाई किया जाएगा।
5. अब नंबर वेरिफिकेशन्स के लिए आपको call me का विकल्प चुनना होगा। आपके पास एक कॉल आएगा जिसमें आपको कोड बताया जाएगा। इससे अकाउंट को वेरिफाई करें।
6. बस इसके बाद आपका व्हाट्सएप ओपन हो जाएगा। आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
एंड्रायड यूजर्स के लिए गूगल ने लॉन्च किया एलो, डेस्कटॉप पर भी कर पाएंगे इस्तेमाल
ब्लूव्हेल चैलेंज पर सरकार सतर्क, सभी वेबसाइट्स को दिए लिंक हटाने के आदेश
गूगल लाया एंटी फिशिंग फीचर, अब हैकर्स नहीं चुरा पाएंगे यूजर्स की जानकारी