अब मोबाइल को हवा में लहराकर कर सकेंगे पेमेंट
कैसा हो की आपको पेमेंट करने के लिए कार्ड स्वाइप या पिन डालने की जरुरत ही ना पड़े
By MMI TeamEdited By: Updated: Mon, 21 Mar 2016 01:24 PM (IST)
कैसा हो की आपको पेमेंट करने के लिए कार्ड स्वाइप या पिन डालने की जरुरत ही ना पड़े| आईसीआईसीआई बैंक एक ऐसी ही योजना लेकर आया है| इसके जरिये बैंक के ग्राहक बिना किसी संपर्क के मर्चेंट के नजदीक अपने मोबाइल को हवा में लहराएंगे तो भुगतान हो जाएगा।
पढ़ें, पोर्न देखकर कर दिया डिलीट, फिर भी पकड़े जाएंगे आप! बैंक ने एक वक्तव्य में कहा है कि उसने देश में पहला संपर्क रहित मोबाइल भुगतान निदान पेश किया है। इससे बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड रखने वाले ग्राहकों को इन-स्टोर संपर्क रहित भुगतान की सुविधा होगी। ग्राहकों के अपने स्मार्टफोन को एनएफसी सुविधा वाले मर्चेंट टर्मिनल के आगे हवा में लहराने से ही यह भुगतान हो जायेगा। इसके लिए डेबिट और क्रेडिट कार्ड रखने की भी आवश्यकता नहीं है। आईसीआईसीआई बैंक के कार्यकारी निदेशक राजीव सभरवाल ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि यह भारतीय भुगतान प्रणाली उद्योग क्षेत्र में एक बड़ा बदलाव लाने वाला साबित होगा।’’