भारतीय हैकर्स ने लीक किया 17 लाख स्नैपचैट यूजर्स का डाटा, स्नैपचैट सीईओ के बयान पर जाहिर की नाराजगी
भारत पर की गई टिप्पणी पर असंतोष जाहिर करने के लिए यह डाटा डार्कनेट पर लीक किया गया है
नई दिल्ली (जेएनएन)। भारतीय हैकर्स ने करीब 17 लाख स्नैपचैट यूजर्स का डाटाबेस लीक कर दिया है। हैकर्स के मुताबिक, यह डाटा बीते वर्ष हैक किया गया था। साथ ही यह भी बताया कि उन्हें पिछले साल ही स्नैपचैट में बग मिला था। हैकर्स ने यह कदम स्नैपचैट के सीईओ इवान स्पीगल के बयान के बाद उठाया है। आपको बता दें कि इवान स्पीगल ने कहा था कि भारत और स्पेन जैसे गरीब देशों में कंपनी का विस्तार करने की उनकी कोई योजना नहीं है। भारत पर की गई इस टिप्पणी पर असंतोष जाहिर करने के लिए यह डाटा डार्कनेट पर लीक किया गया है।
हैकर्स ने दी धमकी:
भारतीय हैकर्स ने स्नैपचैट के सीईओ को धमकी देते हुए कहा है कि अगर इवान स्पीगल ने मांफी नहीं मांगी, तो वर्चुअल वर्ल्ड में उनपर हमले होते रहेंगे। वहीं, स्नैपचैट ने डाटा लीक होने की बात से साफ इनकार किया है। इसी बीच यूजर्स ने एप स्टोर में जाकर कंपनी की रेटिंग को 5 से कम करके 1 कर दिया है।
स्नैपडील को हुआ नुकसान:
इस पूरे मामले का खामियाजा स्नैपडील को भुगतना पड़ रहा है। कुछ लोगों ने गलती से स्नैपडील को स्नैपचैट समझकर अनइंस्टॉल कर दिया है। इस बीच, स्नैपडील के सह-संस्थापक और सीईओ कुणाल बहल ने ट्वीट कर कहा कि “यही आखिरी चीज बची थी, जिसके बारे में मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे यह भी करना होगा। यह रेटिंग्स को बैलेंस करने का का समय है। स्नैपचैट के सीईओ ने गलत बातें कहीं हैं, लेकिन इसका खामियाजा स्नैपडील को भुगतना पड़ रहा है। कृपया अपनी रेटिंग्स बदल दें”।
यह भी पढ़ें,
इन 5 बेस्ट हैकिंग एप्स से आसानी से किया जा सकता है एंड्रायड मोबाइल हैक
व्हाट्सएप पर मैसेज पढ़े बिना कर सकते हैं ऑटो रिप्लाई, ये है ट्रिक