Move to Jagran APP

रेलवे ला रहा यह एक एप जो 17 मुश्किलें करेगी आसान, जानें मिलेंगी क्या क्या सुविधाएं

रेल मंत्रालय एक इंटीग्रेटेड मोबाइल एप लॉन्च करने जा रहा है। इस एप के जरिए ट्रेन टिकट बुकिंग, टैक्सी और कुली हायरिंग, टूर पैकेज बुक, खाना ऑर्डर करने जैसे 17 काम आसानी से किए जा सकेंगे

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Fri, 03 Mar 2017 12:30 PM (IST)
Hero Image
रेलवे ला रहा यह एक एप जो 17 मुश्किलें करेगी आसान, जानें मिलेंगी क्या क्या सुविधाएं

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे में यात्रियों का सफर आसान बनाने के लिए रेल मंत्रालय एक इंटीग्रेटेड मोबाइल एप लॉन्च करने जा रहा है। इस एप के जरिए ट्रेन टिकट बुकिंग, टैक्सी और कुली हायरिंग, टूर पैकेज बुक, खाना ऑर्डर करने जैसे 17 काम आसानी से किए जा सकेंगे। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेलवे का 2017-18 का बिजनेस प्लान लॉन्च किया। इसी दौरान सुरेश प्रभु ने नई एप को मई में लॉन्च करने की भी बात कही।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस एप से रिजर्वेशन, जनरल, सीजनल और प्लेटफॉर्म टिकट की बुकिंग की जा सकेगी। साथ ही टिकट, विश्राम कक्ष, यात्रा पैकेज भी बुक किया जा सकेगा। यही नहीं, अगर यात्री किसी रेस्तरां से खाना आर्डर करना चाहे तो वो भी किया जा सकेगा। आपको बता दें कि इसके लिए कॉमन पेमेंट गेटवे सिस्टम डेवलप किया गया है।

एप में मिलेंगी ये खास सेवाएं:

इस एप के जरिये आप ट्रेन रनिंग स्टेटस, ट्रेन का टाइम, PNR स्टेटस, स्टेशनों के बीच चलने वाली ट्रेनों की डिटेल, ट्रेन रूट जैसी जानकारियां, बस टिकट, ट्रेवल स्टोर, रेलवे से जुड़ी खबरें, और गूगल मैप के जरिये लाइव ट्रेन स्टेटस, खाने की बुकिंग, कोच में सीट की पोजिशन जैसी जानकारी हासिल कर सकेंगे।

रेलवे ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए आधार नंबर जल्द अनिवार्य करेगा। दलालों की धोखाधड़ी और बड़ी संख्या में टिकटों की बुकिंग रोकने के लिए वह आधार कार्ड आधारित ऑनलाइन टिकट बुकिंग सिस्टम लागू करने जा रहा है। इस सिस्टम में बिना आधार नंबर के ऑनलाइन टिकट बुकिंग नहीं हो पाएगी। रेलवे ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए ट्रेन टिकटों पर रियायत पाने के वास्ते एक अप्रैल से आधार नंबर अनिवार्य कर दिया है। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने गुरुवार को 2017-18 के लिए रेलवे का बिजनेस प्लान जारी किया। इसके अनुसार, आधार कार्ड आधारित टिकट सिस्टम के अलावा रेलवे कैशलेस टिकट सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए देशभर में 6000 प्वाइंट ऑफ सेल मशीन और 1000 ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन लगाएगा।

यह भी पढ़े,

व्हाट्सएप अब बिजनेस के लिए बनाएगा नई एप

YouTube शुरू करने जा रहा अपनी टीवी केबल सर्विस, गूगल ने की घोषणा

Digital Payment में BHIM एप हिट, दो महीनों में हुआ 958 करोड़ रुपये का लेनदेन