Move to Jagran APP

इंस्‍टाग्राम ने लांच किया Boomerang एप, अब बना सकते हैं 1 सेकेंड के वीडियो लूप्‍स

इंस्‍टाग्राम ने नए फीचर का अनावरण किया जिसकी मदद से यूजर 1 सेकेंड के वीडियो ‘लूप्‍स’ को पोस्‍ट कर सकेंगे। प्रतियोगियों के एनिमेटेड इमेज के टक्‍कर में इंस्‍टाग्राम ने यह फीचर लांच किया है।

By Monika minalEdited By: Updated: Fri, 23 Oct 2015 01:07 PM (IST)
Hero Image

इंस्टाग्राम ने नया वीडियो एप, ‘Boomerang’ लांच किया, जो एक बटन के क्लिक से GIF-स्टाइल के क्लिप्स बना देगा। इंस्टाग्राम के इस नए फीचर की मदद से यूजर 1 सेकेंड के वीडियो ‘लूप्स’ को पोस्ट कर सकेंगे। प्रतियोगियों के एनिमेटेड इमेज के टक्कर में इंस्टाग्राम ने यह फीचर लांच किया है।

Boomerang पांच फोटोज लेकर एक मिनी विडियो लूप का निर्माण करता है जो मुख्य इंस्टाग्राम एप और फेसबुक पर शेयर किया जा सकेगा। Boomerang के लिए यूजर्स को न तो लॉग इन की जरूरत है और न ही इंस्टाग्राम अकाउंट की।

फेसबुक के पिक्चर शेयरिंग नेटवर्क ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा, ‘Boomerang एक नया वीडियो एप्लीकेशन है जो आपके रोजाना के पलों को रोचक बनाएगा।‘

Twitter के Vine पर मौजूद 6 सेकेंड के वीडियो सेग्मेंट से इंस्टाग्राम का यह नया फीचर छोटा है लेकिन gifs यानि एनिमेटेड इमेज से कहीं अधिक अच्छा अनुभव देगा।

इंस्टाग्राम ने कहा, ‘Boomerang ढेर सारी फोटोज लेता है और साथ में मिलाकर अच्छी क्वालिटी की मिनी विडियो तैयार करता है जो फॉरवर्ड और बैकवर्ड चलता है।‘ साथ ही इंस्टाग्राम ने कहा हाल में ही इसका यूजर बेस 400 मिलियन के आंकड़े तक पहुंचा है लेकिन युवा स्मार्टफोन यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर स्नैपचैट जैसे अन्य सर्विसेज से कड़ी प्रतियोगिता है।

Hyperlapse और Layout के बाद Boomerang इंस्टाग्राम का तीसरा एप है। Boomerang एप को फिलहाल iOS और एंड्रायड पर रिलीज किया गया है।

इंस्टाग्राम ने बताया कि प्रतिदिन 80 मिलियन तस्वीरें शेयर होती हैं। ब्राजील, जापान और इंडोनेशिया के साथ यूरोप या एशिया में आधे से अधिक लोगों ने इंस्टाग्राम ज्वाइन किया है।