इंस्टग्राम ने लाइव किए दो खास फीचर्स, जानें इनके बारे में
सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम ने दो नये फीचर लॉन्च किए हैं। पहला फीचर जिसमें यूजर्स फेसबुक की तरह इंस्टाग्राम पर भी लाइव वीडियो स्ट्रीम कर सकते हैं
नई दिल्ली। सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम ने दो नये फीचर लॉन्च किए हैं। पहला फीचर जिसमें यूजर्स फेसबुक की तरह इंस्टाग्राम पर भी लाइव वीडियो स्ट्रीम कर सकते हैं। तो वहीं, दूसरे फीचर है के तहत यूजर्स के भेजे गए मैसेज पढ़ने के बाद खुद ब खुद डिलीट हो जाएंगे। इंस्टाग्राम ने अपने ब्लॉग में बताया है कि अब लाइव वीडियो को कभी भी और कहीं भी इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं, इससे पहले अगस्त में इंस्टग्राम स्टोरीज फीचर जारी किया गया था।
लाइव वीडियो की खासियत:इस लाइव वीडियो की खासियत यह है कि ये वीडियो फेसबुक की तरह सेव नहीं रहती है। इसे तभी तक देखा जा सकता है जब तक आप लाइव हैं। इसके साथ ही आपके दोस्त लाइव वीडियो पर कमेंट भी कर सकते हैं।
कैसे करें लाइव वीडियो?
1. सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम एप को अपडेट करना होगा।
2. एप को ओपन कर दाईं तरफ स्वाइप करें।
3. फिर Start Live Video पर टैप करें। आप एक घंटे तक वीडियो बना सकते हैं। जब तक आप लाइव रहेंगे तब तक आपके दोस्त उस वीडियो को देख पाएंगे।
4. इसके बाद वीडियो डिलीट हो जाएगी।
ऑटो डिलीट मैसेज:
इंस्टाग्राम का दूसरा फीचर है ऑटो डिलीट मैसेज। इस फीचर के तहत अगर आप किसी को कोई मैसेज भेजते हैं तो वो पढ़ने के बाद डिलीट हो जाएंगे। आपको बता दें कि इस संदेश को आप एक साथ कई लोगों को भी भेज सकते हैं।
तो देखा आपने इंस्टग्राम ने भी अपने यूजर्स के लिए दो शानदार फीचर्स लॉन्च किए हैं, जिससे यूजर्स को अनुभव दोगुना हो जाएगा।