IRCTC ऑनलाइन टिकट बुक करने वाले यात्रियों को देगी कैशबैक
आईआरसीटीसी ने यात्रियो के लिए कैशबैक योजना की शुरुआत की है
नई दिल्ली (जेएनएन)। कुछ समय पहले यात्रियों को रेल टिकट बुक करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा था। ऐसे में अब रेल यात्रियों के लिए आईआरसीटीसी ने नई योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत अब यात्री अपने स्मार्टफोन से ऑनलाइन टिकट बुकिंग आसानी से कर पाएंगे। साथ ही आईआरसीटीसी से ऑनलाइन टिकट बुक करने पर यात्रियों को 50 रुपये का कैशबैक भी दिया जाएगा। आईआरसीटीसी सीएमडी एके मनोचा ने मंगलवार को कहा, ''भारत के सबसे बड़े ई-कॉमर्स संस्थान की सफलता का सबसे बड़ा मंत्र है नई टेक्नोलॉजी को जोड़ना। इससे हमें अपने प्लेटफॉर्म पर उपभोक्ताओं को जोड़ने में मदद मिलती है।''
कैसे उठाएं योजना का लाभ?इस योजना का लाभ यात्रियों को आईआरसीटीसी की एमवीजा पेमेंट प्रक्रिया के जरिए मिलेगा। यात्रियों को एमवीजा से अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड को लिंक करना होगा। इसके लिए यात्री अपने फोन में एमवीजा एप डाउनलोड कर डेबिट और क्रेडिट कार्ड को लिंक कर सकते हैं। यहां यूजर की जानकारी बिल्कुल सुरक्षित रहेगी। इसके बाद यात्रियों को क्यूआर कोड स्कैन कर स्मार्टफोन से भुगतान करना होगा। इसे स्कैन करने के लिए यूजर्स आईआरसीटीसी की साइट पर जाकर क्यूआर कोड को स्कैन कर सकते हैं। आपको बता दें कि यह ऑफर 4 सितंबर तक वैध है।
यात्रियों को होगा फायदा:
इस योजना से देशभर के यात्रियों को काफी फायदा होगा। साथ ही वह केवल क्यूआर कोड स्कैन कर टिकट बुक कर पाएंगे। ऐसे में देखा जाए तो अब यात्रियों को वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक कनरे की जरुरत नहीं होगी। खबरों की मानें तो यह योजना स्मार्टफोन से डिजिटल भुगतान बढ़ाने में मदद करेगी।
यह भी पढ़ें: