Move to Jagran APP

टैक्स पेयर्स की सभी उलझनें दूर करेगा आयकर विभाग का माई टैक्स एप

इस एप की मदद से पेमेंट, टैक्स डिडक्शन और डिपार्टमेंट से बातचीत जैसे सभी काम आसानी से किए जा सकेंगे

By MMI TeamEdited By: Updated: Tue, 18 Jul 2017 05:41 PM (IST)
Hero Image
टैक्स पेयर्स की सभी उलझनें दूर करेगा आयकर विभाग का माई टैक्स एप

नई दिल्ली। आयकर विभाग जल्द ही ‘माई टैक्स’ नाम की एक मोबाइल एप लॉन्च कर सकता है। विभाग फिलहाल इस पर काम कर रहा है। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म होगा जहां करदाताओं की आईटी संबंधित हर समस्या का समाधान उपलब्ध करवाया जाएगा। इस एप की मदद से पेमेंट, टैक्स डिडक्शन और डिपार्टमेंट से बातचीत जैसे सभी काम आसानी से किए जा सकेंगे।

इकोनॉमिक टाइम्स में प्रकाशित खबर के मुताबिक एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि इसे इन-हॉउस डेवलप किया जा रहा है। इसमें इंडीविजुअल प्रोफाइल को पैन के साथ मैप किया जाएगा और इसमें टैक्स से जुड़ी तमाम जानकारियां उपलब्ध होंगी। साथ ही इसमें थर्ट पार्टी की ओर से काटे गए टैक्स का भी ब्यौरा होगा।

सवाल पूछने के साथ ही शिकायत दर्ज करा पाएंगे टैक्सपेयर्स:

इस एप की मदद से टैक्सपेयर्स इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से पूछे गए सवालों के भी जवाब दे सकेंगे और शिकायत भी दर्ज करा पाएंगे। यह एप सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज की उस कोशिश का हिस्सा है, जिसके तहत टैक्स एडमिनिस्ट्रेशन को पूरी तरह से बिना दखलंदाजी वाला और टैक्सपेयर फ्रेंडली बनाना है।

डिपार्टमेंट ने हाल ही में लॉन्च किया था आयकर-सेतु:

आयकर विभाग की ओर से हाल ही में एक खास एप को लॉन्च किया गया था, जो संस्थाओं को टीडीएस को ट्रैक करने, करों का भुगतान करने और पैन कार्ड का आवेदन करने की अनुमति देता है। इतना ही नहीं ये एप 12 डिजिट के आधार नंबर को पैन से लिंक करने में भी आपकी मदद करेगा। इस मोबाइल एप का नाम आयकर सेतु रखा गया है, जिसका शाब्दिक अर्थ करदाताओं का पुल है। इसे केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लॉन्च किया था। इस एप का इस्तेमाल सिर्फ एंड्रॉयड फोन यूजर्स ही कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें:

अब व्हाट्सएप में ही चलेगा यूट्यूब वीडियो, जानें फीचर डिटेल्स

व्हाट्सएप में नहीं ये 8 फीचर्स, FB मैसेंजर और हाइक में हैं मौजूद

मॉनसून के सीजन में ये 6 एप्स हैं आएंगी आपके बेहद काम, जानिए