अब आपकी शर्ट खोलेगी आपके बारे में यह राज
आपकी रोजाना पहनने वाली शर्ट अगर आपके बारे में कोइ राज खोल दें तो कैसा लगेगा। अरे! घबराएं नहीं। सोचिए अगर आपकी शर्ट अब आपके स्वास्थ्य का भी ख्याल रखें तो कैसा हो।
By MMI TeamEdited By: Updated: Wed, 10 Feb 2016 11:30 AM (IST)
आपकी रोजाना पहनने वाली शर्ट अगर आपके बारे में कोइ राज खोल दें तो कैसा लगेगा। अरे! घबराएं नहीं। सोचिए अगर आपकी शर्ट अब आपके स्वास्थ्य का भी ख्याल रखें तो कैसा हो। यकीनन इस बात पर आपको यकीन नही हो रहा होगा, लेकिन यह सच है। एक ऐसी स्मार्ट शर्ट आ गइ है जो स्मार्टफोन से कनेक्ट होकर इंसान को उसके हेल्थ के बारे में बताएंगी।
पढ़े: अब मल्टीपल अकाउंट को सपोर्ट करेगा इंस्टाग्राम
इस शर्ट की खास बात यह है कि इस शर्ट में बहुत बारीक व लचीले सेंसर लगे हैं( इन्हें शर्ट धोते समय निकाला जा सकता है)जो हार्ट बीट, कैलोरी बर्न करने या जलाने के बारे में आंकड़े दे सकते हैं। शर्ट आंकड़े इकट्ठा करके उन्हें स्मार्टफोन तक वायरलेस के जरिए भेजता है और इन आंकड़ो को एक खास एप की मदद से देखा जा सकता है। इस एप को बनाने के पीछे यह विचारधारा काम कर रही है कि यूजर की हेल्थ को सुधारने और उसके द्वारा की जाने वाली एक्सरसाइज का असर बढ़ाने के लिए सलाह उपलब्ध कराइ जा सकें। पढ़े: दिल्ली में अभी आएं हैं, तो बसने में मदद करेंगे ये 3 एप्स
दरअसल दो जापानी कंपनियों ने यह स्मार्ट शर्ट बनाइ है। टेक्नोलॉजी कंपनी एनइसी के स्पीकर ने मीडिया को बताया कि उन्होंने इस शर्ट को गुंजे लिमिटेड के साथ मिलकर तैयार किया गया है। बकौल स्पीकर गुंजे शीघ्र ही इस स्मार्ट शर्ट को लांच करने वाली है। फिलहाल इस स्मार्ट शर्ट का कोइ नाम तय नहीं किया गया है।