आपका साथी घंटों फोन पर किससे कर रहा है बात, ऐसे लगाएं पता
कभी-कभी ऐसा भी होता है कि आपकी पत्नी या गर्लफ्रेंड घंटों तक बातें करती रहती हैं और आपको शक रहता है कि आखिर किससे बात हो रही है। अगर आपको किसी की भी कॉल डिटेल्स जाननी है तो एक समाधान है- Indian Caller Detail यह फ्री एप है
By MMI TeamEdited By: Updated: Mon, 04 Apr 2016 11:51 AM (IST)
अक्सर स्मार्टफोन्स पर ऐसे नंबर्स से कॉल आते हैं जिन्हें आप जानते तक नहीं और इतना ही नहीं, ये सिलसिला लैंडलाइन फोन पर भी चलता रहता है। ऐसे में आप रॉन्ग नंबर कहकर इन्हें इग्नोर कर देते हैं,लेकिन कई बार ये बहुत खींझ से भरा हो जाता है। कभी-कभी ऐसा भी होता है कि आपकी पत्नी या गर्लफ्रेंड घंटों तक बातें करती रहती हैं और आपको शक रहता है कि आखिर किससे बात हो रही है। अगर आपको किसी की भी कॉल डिटेल्स जाननी है तो एक समाधान है- Indian Caller Detail यह फ्री एप है।
पढ़ें: सैमसंग स्मार्टफोन्स खरीदने की सोच रहे हैं, तो ये हैं शानदार मौका, पाएं भारी डिस्काउंट!
यह केवल भारतीय फोन कॉल्स की डिटेल्स देता है। यह लैंडलाइन और मोबाइल दोनों पर काम करता है। जब फोन बजता है तो यह एप कॉलर की डिटेल्स मुहैया कराता है फिर चाहे कॉल इनकमिंग हो या आउटगोइंग। कोई भी सर्च बॉक्स में नंबर डालकर किसी भी मोबाइल नंबर के बारे में जानकारी हासिल कर सकता है। जब फोन बजता है तो संभव है कि कोई यह देख न सकें कि नंबर क्या था,लेकिन आप बाद में कॉलर की डिटेल पा सकते हैं। इसके लिए आपको call-logडिटेल बटन पर क्लिक करना होगा।
कॉल लॉग लिस्ट सारी जानकारी आपको मुहैया करा देगी जैसे- कॉल कितनी देर की थी, डेट, ऑपरेटर, राज्य, देश इत्यादि और सुगमता से इस नंबर को आगे बढ़ाता है, कॉन्टैक्ट में उसे जोड़ता है और इस एप को मैसेज भेजता है।
कॉल लॉग लिस्ट सारी जानकारी आपको मुहैया करा देगी जैसे- कॉल कितनी देर की थी, डेट, ऑपरेटर, राज्य, देश इत्यादि और सुगमता से इस नंबर को आगे बढ़ाता है, कॉन्टैक्ट में उसे जोड़ता है और इस एप को मैसेज भेजता है।
पढ़े: स्मार्ट और फास्ट तरीके से अपने स्मार्टफोन में एक समय में करें कई टास्क एक साथ
1.कॉलर की लोकेशन की डिटेल
2.भारत के किसी भी मोबाइल और लैंडलाइन नंबर के बारे में सर्च करता है।
3.आईएसडी नंबर को भी सपोर्ट करता है।
4.कॉलिंग स्क्रीन पर टाइमर दिखाता है ताकि यूजर को पता चल सकें फोन को रिसीव किए हुए कितना समय बीत चुका है।
5.कॉलर की जानकारी के लिए कॉल-लॉग फीचर है।
6.पहले की गई सभी कॉल्स की डिटेल्स सिर्फ एक क्लिक से पा सकते है।
7.लिस्ट आइटम को होल्ड करें ताकि और विकल्प उपलब्ध हो सकें।
1.कॉलर की लोकेशन की डिटेल
2.भारत के किसी भी मोबाइल और लैंडलाइन नंबर के बारे में सर्च करता है।
3.आईएसडी नंबर को भी सपोर्ट करता है।
4.कॉलिंग स्क्रीन पर टाइमर दिखाता है ताकि यूजर को पता चल सकें फोन को रिसीव किए हुए कितना समय बीत चुका है।
5.कॉलर की जानकारी के लिए कॉल-लॉग फीचर है।
6.पहले की गई सभी कॉल्स की डिटेल्स सिर्फ एक क्लिक से पा सकते है।
7.लिस्ट आइटम को होल्ड करें ताकि और विकल्प उपलब्ध हो सकें।