Move to Jagran APP

भारत में लॉन्च हुए Lenovo के 4 नए लैपटॉप, बड़े डिस्प्ले के साथ मिलेगा बेहतर परफॉर्मेंस, यहां जानें कीमत और फीचर्स

जाना माना लैपटॉप ब्रांड लेनोवो अपने कस्टमर्स के लिए लैपटॉप की नई सीरीज लाया है। इस सीरीज में 4 डिवाइस शामिल है। इस नोटबुक सीरीज में आपको बड़े डिस्प्ले के साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस मिलती है। चारों मॉडल में आपको इंटेल के 14 जेन प्रोसेसर दिया गया है। इस डिवाइस की कीमत 60000 रुपये से कम है। आइय़े इसके बारे में जानते हैं।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Published: Thu, 11 Jan 2024 04:12 PM (IST)Updated: Thu, 11 Jan 2024 04:12 PM (IST)
भारत में लॉन्च हुए Lenovo के 4 नए लैपटॉप,  बड़े डिस्प्ले के साथ मिलेगा बेहतर परफॉर्मेंस, यहां जानें कीमत और फीचर्स
Lenovo के 4 नए लैपटॉप भारत में लॉन्च, यहां जानें डिटेल

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Lenovo भारत में अपने कस्टमर्स के लिए चार नए लैपटॉप को लॉन्च किया है। हम Lenovo LOQ सीरीज की बात कर रहे हैं, जिसमें 4 वेरिएंट शामिल किए गए है।

loksabha election banner

3 डिवाइस में आपको इंटेल का 14वीं पीढ़ी का प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा इस सीरीज में 15.6 इंच का एलसीडी पैनल है, जो FHD रिज़ॉल्यूशन, 165Hz तक की रिफ्रेश रेट देता है। कीमत की बात करें तो इस डिवाइस को आप 60000 रुपये से कम कीमत में खरीद सकते हैं।

Lenovo LOQ सीरीज

जैसा कि हम बता चुके है कि इस सीरीज में आपको चार वेरिएंट मिलते हैं । इनके मॉडल नंबर-83FQ0009IN, 83DV007FIN, 83DV007JIN और 83DV007HIN हैं।

इसमें से एक मॉडल यानी 83FQ0009IN वेरिएंट में इंटेल के आर्क A530M ग्राफिक्स की सुविधा मिलती है और यह पहला ऐसा लैपटॉप है।

LOQ लैपटॉप की कीमत

बता दें कि इस सीरीज की कीमत 59,990 रुपये तय की गई है, जिसे केवल लूना ग्रे शेड में खरीदा जा सकता है।

अगर आप इस डिवाइस को खरीदना चाहते हैं तो आप लैपटॉप लेनोवो इंडिया की वेबसाइट, लेनोवो एक्सक्लूसिव स्टोर्स, प्रमुख ई-कॉमर्स वेबसाइटों और अन्य ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर इसे पा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- 5G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च हुए Samsung के दो डिवाइस, मिलेगा बेहतर रियर कैमरा और बड़ा डिस्प्ले ,यहा जानें जरुरी डिटेल

लेनोवो LOQ लैपटॉप के वेरिएंट

जैसा कि हम बता चुके है कि ये लैपटॉप 4 वेरिएंट में आता है और हम यहां इसकी डिटेल बता रहे है।

LOQ के 83FQ0009IN वेरिएंट मॉडल में आपको i5-12450HX प्रोसेसर के साथ इंटेल आर्क 530M GPU और 8 GB रैम मिलता है।

LOQ 15IRX9 सीरीज में तीन मॉडल है। इसके 83DV007FIN वेरिएंट में i7-14700HX प्रोसेसर के साथ RTX4060 GPU, 16GB RAM और 1TB SSD स्टोरेज मिलता है।

अगर 83DV007JIN मॉडल की बात करें तो इसमें आपको i5-13450HX प्रोसेसर के साथ , RTX3050 GPU, 16 GB RAM और 512 GB SSD स्टोरेज मिलता है।

आखिरी मॉडल यानी 83DV007HIN में आपको i7-13650HX CPU, RMX4050 ग्राफिक्स, 16GB रैम और 512 जीबी SSD स्टोरेज दिया गया है।

लेनोवो LOQ के स्पेसिफिकेशंस

लैपटॉप की लेनोवो LOQ सीरीज में आपको 15.6 इंच का एलसीडी पैनल मिलता है, जिसे FHD रिजॉल्यूशन, 165Hz तक की रिफ्रेश रेट, 300nits की पीक ब्राइटनेस के साथ पेश किया गया है।

सभी मॉडल 4-सेल, 60Whr बैटरी मिलती हैं और वे विंडोज 11 ओएस पर चलते हैं

यह भी पढ़ें- लॉन्च से पहले सामने आई Poco X6 सीरीज की प्री-बुकिंग डिटेल्स , यहां पढ़ें पूरी जानकारी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.