Move to Jagran APP

लाइफस्पैन डायबिटीज मैनेजमेंट एप: अब डॉक्टर है आपकी जेब में

क्या यह मुमकिन है कि हम बीमारी से लड़ने के लिए हर समय अपने डॉक्टर को साथ रख सकें? शायद नहीं। लेकिन ऐसी ही एक वस्तु जो आपको एक डॉक्टर की तरह ही मार्गदर्शन दे और समय-समय पर आपको बीमारी से संबंधित स्थिति बताती रहे तो आपकी तकलीफें जल्द ही छूमंतर हो सकती हैं।

By Edited By: Updated: Wed, 23 Apr 2014 02:50 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। क्या यह मुमकिन है कि हम बीमारी से लड़ने के लिए हर समय अपने डॉक्टर को साथ रख सकें? शायद नहीं। लेकिन ऐसी ही एक वस्तु जो आपको एक डॉक्टर की तरह ही मार्गदर्शन दे और समय-समय पर आपको बीमारी से संबंधित स्थिति बताती रहे तो आपकी तकलीफें जल्द ही छूमंतर हो सकती हैं। लोगों की इसी इच्छा को ध्यान में रखते हुए लाइफस्पैन वेलनेस टीम ने एक ऐसी एप बनाई है जिसके जरिए आप अपने ब्लड प्रेशर और डायबिटीज की रीडिंग के डाटा को बिना किसी डॉक्टर की मदद से सुरक्षित रख सकते हैं।

'लाइफस्पैन डायबिटीज मैनेजमेंट एप्लीकेशन' नाम की इस एप को आप अपने एंड्रायड मोबाइल में गूगल प्ले से डाउनलोड कर सकते हैं। इसे इस्तेमाल करना भी काफी सरल है। आप इस एप पर लॉगिन व पासवर्ड के जरिए अपने व्यक्तिगत डाटा को सुरक्षित रख सकते हैं। यह एप आपके लिए एक डायबिटीज़ असिस्टेंट की तरह काम करेगी और समय-समय पर आपको डायबिटीज़ से संबंधित सारी जानकारी भी देगी।

लाइफस्पैन डायबिटीज मैनेजमेंट एप के इस्तेमाल से आप लॉगिन करने पर ब्लड ग्लूकोज रीडिंग, ब्लड प्रेशर रीडिंग, आहार व कसरत संबंधी जानकारी पा सकते हैं। यह एप मरीज़ के लिए एक संदर्भ की तरह काम करती है। रिकार्डिंग के साथ-साथ आप इस एप में मौजूद ग्राफ से अपनी बीमारी में हो रहे उतार-चढ़ाव भी जान सकते हैं।

इसके अलावा यह एप आपके लिए एक केयर टेकर का किरदार भी निभाती है। जैसे कि आपको समय पर दवाई खाने के लिए और अन्य रीडिंग याद कराने के भी काम आती है। दूसरे शब्दों में यह एप एक नर्स का काम भी करती है।

इस एप में मौजूद 'लाइफस्पैन फैमिली कनेक्ट एप' की मदद से मरीज़ चिकित्सक व परिवार के लोगों से भी सम्पर्क कर सकता है और अपनी ब्लड शुगर रीडिंग भी बता सकता है।

कंपनी के मुताबिक इस एप में जल्द ही कुछ और नए फीचर डाले जाएंगे, जैसे कि 'डायबिटीज एजुकेशन' जो आपको डायबिटीज से जुड़ी हर एक बात के बारे में बताएगी और साथ ही इसे कैसे कम किया जाए यह भी बताएगी। इसके साथ ही दो और नए फीचर होंगे - 'रेसिपीज फॉर डायबिटीज' जो आपको डायबिटीज़ के चलते क्या-कया खाएं यह बताएगा और दूसरा 'सोशल ग्रुप सपोर्ट' आपको इस बीमारी से लड़ने के लिए कुछ प्रेरित करेगा।

लाइफस्पैन डायबिटीज मैनेजमेंट एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना बेहद आसान है और साथ ही इसमें आपका पिछला सारा डाटा भी सरवर में सुरक्षित रहता है। तो आज ही डाउनलोड कीजिए यह एप और हर समय पर लीजिए अपने पर्सनल चिकित्सक की राय।

पढ़ें: सोशल मीडिया पर प्राइवेसी का नया एप यूवी

पढ़ें: नया एप जो महिलाओं को देगा नयी ऊंचाई