ये हैं भारत में मौजूद UPI पेमेंट और मोबाइल वॉलेट एप्स, अब आसानी से कर सकते हैं ऑनलाइन पेमेंट
नोटबंदी के चलते लोगों को कैश की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। हालांकि, डिजिटल पेमेंट ने इस परेशानी को काफी हद तक कम कर दिया है
नई दिल्ली। नोटबंदी के चलते लोगों को कैश की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। हालांकि, डिजिटल पेमेंट ने इस परेशानी को काफी हद तक कम कर दिया है। इसी के चलते हम आपके लिए कुछ ऑनलाइन पेमेंट मोबाइल एप्स के ऑप्शन लाएं हैं, जो बिल भुगतान, बैंक ट्रांसफर जैसी सुविधाएं देती हैं। नीचे दी गई तस्वीर में आप देख पाएंगे की आप किस एप के जरिए किस तरह का लेन-देन कर सकते हैं।
ऑनलाइन पेमेंट से संबंधित कुछ अहम जानकारियां:1. अगर आप पहली बार ऑनलाइन पेमेंट कर रहे हैं तो आपको मोबाइल वॉलेट या फिर UPI पेमेंट ऑप्शन का चुनाव करना चाहिए।
2. मोबाइल वॉलेट में आप पैसे डाल सकते हैं और जरुरत पड़ने पर इन्हें भुगतान के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें आप क्रेडिट/डेबिट कार्ड के जरिए पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
3. आरबीआई ने मोबाइल वॉलेट में हर महीने 20,000 रुपये रखने की मंजूरी दे दी है।
4. UPI एक ऐसी एप है जिसमें बिना अकाउंट नंबर डालें, स्मार्टफोन से पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं। इसमें सिर्फ जिसके नंबर पर पैसे ट्रांसफर करने हैं उसका मोबाइल नंबर या वर्चुअल पेमेंट एड्रेस यानि वीपीए देना होता है।
5. उपरोक्त एप्स के अलावा एसबीआई और एचडीएफसी ने भी अपनी UPI एप लॉन्च की हैं। आपको बता दें कि 31 बैंकों की अपनी UPI एप है।
6. ज्यादातर वॉलेट में आप डेबिट/क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट कर सकते हैं। लेकिन अगर आप हफ्ते में कई बार ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो बार-बार आपके लिए कार्ड की डिटेल डालना मुश्किल होगा। ऐसे में UPI काफी तेज एप है। इस एप में आपको बार-बार कार्ड की डिटेल डालने की जरुरत नहीं है।