Move to Jagran APP

होली पर करें फ्री में कॉल

होली आने में बस कुछ ही दिन बचे हैं और आपने भी धूमधाम से इस दिन को मनाने की तैयारी कर ली होंगी, लेकिन विशेष रूप से इन्हीं दिनों के लिए बढ़ाई जाने वाली कॉल रेट मजा खराब कर देती है,लेकिन फ्रिक नहीं क्योंकि हम लाएं है फ्री कॉलिंग एप

By MMI TeamEdited By: Updated: Wed, 23 Mar 2016 10:00 AM (IST)
Hero Image

होली आने में बस कुछ ही दिन बचे हैं। यूं तो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ इस दिन को धूमधाम से मनाने की आपने तैयारियां कर ही ली होंगी, लेकिन जो लोग आपके शहर से दूर है उन्हें तो बस फोन पर भी होली की बधाई देना चाहेंगे,लेकिन नेटवर्क ऑपरेटर्स भी खास इन्हीं दिनों के लिए अपनी कॉल रेट बढ़ा देते है,लेकिन टेंशन न लें क्योंकि आज हम आपको फ्री में कॉल करने के लिए कुछ बेस्ट फ्री कॉलिंग एप्स बताने जा रहे है:

पढ़े: होली पर जा रहे हैं ट्रेन से घर, IRCTC की 'होली विशेष' सेवा होगी आपके लिए फायदेमंद

1.निंबजः यह एप सस्ती इंटरनेशनल वायस कालिंग की सुविधा देता है। यह मैसेंजर डेस्कटॉप, लैपटॉप, कंप्यूटर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यह एप एंड्रायड, आइओएस आदि ओएस पर चलता है।

2.बॉस रिवोल्यूशन: इस एप का यूज करके यूजर्स स्मार्टफोन व कंप्यूटर द्वारा फ्री में चैट कर सकते हैं और इंटरनेशनल कॉल पर लो कोस्ट मैसेज की भी सुविधा का फायदा उठा सकते है। यह विंडोज, एंड्रायड आदि स्मार्टफोंस पर इस्तेमाल होता है।

3.लाइनः आप इस एप का इस्तेमाल करके वॉयस कॉल, वीडियो कॉल, ग्रुप चैट, मैसेज कर सकते है फिर चाहे आप आइफोन, एंड्रायड, विंडोज, ब्लैकबेरी, नोकिया आदि मोबाइल व कंप्यूटर यूजर्स ही क्यो न हो। इसपर 10,000 से अधिक आकर्षक व मजेदार स्टीकर्स व इमोटिकोंस उपलब्ध हैं। इसपर अकाउंट बनाने के बाद फेवरेस्ट अस्सिटेंट, सेलेब्रेटी व टीवी शो आदि से संबंधित न्यूज भी देख सकते हैं। लाइन एप आपको शेक ऑप्शन भी उपलब्ध करवाता है।

4.वाइबरः आइओएस व एंड्रायड प्लेटफॉर्म पर काम करने वाला यह एप यूजर्स को फ्री वॉयस कॉलिंग, मैसेज, फोटो, वीडियो व लोकेशन शेयर करने की सुविधा देता है। इस एप में यूजर्स को डूडल, स्टीकर्स व इमोटिकोंस फीचर्स भी उपलब्ध कराएं गए हैं।

5.वीचैटः स्मार्टफोन यूजर्स के बीच फेमस यह एप यूजर्स को फ्री कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग, वॉयस मैसेज, ग्रुप चैट, मैसेज व शेक सुविधा भी देता है। शेक फीचर से आप अपने आसपास के लोगों से जुड़ जाते हैं। इसमें अंग्रेजी, हिंदी, जर्मन, अरेबिक, स्पैनिश, चाइनीज व रशियन आदि भाषाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है।

पढ़े: भारतीय सेना की जासूसी कर रहा था यह पाकिस्तानी एप, गूगल ने हटाया

6. गूगल हैंगआउटः युवाओं में लोकप्रिय हैंगआउट एप से वॉयस टॉक, मैसेज, ग्रुप वॉयस टॉक, फोटो शेयरिंग, वॉयस मैसेज, वीडियो आदि आसानी से भेजी जा सकती हैं। यह एप आपको अपनी पसंदानुसार अपने दोस्तों से बात करने की सुविधा देता हैं। हैंगआउट को एंड्रायड/आइओएस, मोबाइल, कंप्यूटर व लैपटॉप पर इस्तेमाल किया जा सकता हैं।

7.व्हाट्स एपः यह सबसे लोकप्रिय एप है, जो हर आयु वर्ग के यूजर्स द्वारा यूज किया जाता है। यह एप फ्री वॉयस कॉलिंग, वॉयस मैसेज,वीडियो, फोटोज भेजने की सुविधा मुहैया कराता है। आइफोन, एंड्रायड, ब्लैकबेरी व विंडोज इत्यादि स्मार्टफोन्स यूजर्स इस एप का आसानी से फायदा उठा सकते हैं।