इस एप से लोकल और एसटीडी कॉल करें मात्र 19 पैसे प्रति मिनट में
अगर आपको लोकल और एसडीटी कॉल करने पर मात्र 19 पैसे प्रति मिनट की कीमत चुकानी पड़े तो कैसा रहेगा? यकीनन आपको विश्वास नहीं हो रहा होगा, लेकिन यह सच है
By MMI TeamEdited By: Updated: Mon, 23 Mar 2015 12:00 PM (IST)
अगर आपको लोकल और एसडीटी कॉल करने पर मात्र 19 पैसे प्रति मिनट की कीमत चुकानी पड़े तो कैसा रहेगा? यकीनन आपको विश्वास नहीं हो रहा होगा, लेकिन यह सच है। दरअसल फेमस वॉयस कॉलिंग एप रिंगो ने गुरुवार से एसटीडी और लोकल कॉल के लिए मात्र 19 पैसे प्रति मिनट चार्ज करने की घोषणा कर दी है।
रिंगो का दावा है कि यूजर्स उसके एप के दवारा कॉल करके अपना मोबाइल बिल 90 पर्सेंट तक कम कर सकते हैं। अब रिंगो एप से कॉल करने पर यूजर को बस 19 पैसे प्रति मिनट की दर से कीमत अदा करनी होगी। इस एप की कॉल दर देश के नामी टेलीकॉम ऑपरेटर्स जैसे- एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया के मुकाबले बहुत कम है। रिंगो एप से कॉल करने के लिए आपके पास यह एप इंस्टॉल होना चाहिए, लेकिन जिसे कॉल करेंगे उसके पास यह एप होना जरूरी नहीं है। आप जिसे कॉल करना चाहते हैं रिंगो खुद उस कॉन्टैक्ट को कॉल करेगा और फिर आपको उससे कनेक्ट कर देगा।