Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Myntra की मोबाइल वेबसाइट पर हुई वापसी

Flipkart अधिकृत फैशन रिटेलर Myntra ने खामोशी से अपनी मोबाइल वेबसाइट को दोबारा लांच कर दिया है। गौरतलब है कि मिंत्रा ने इस साल मार्च में अपनी वेबसाइट को बंद कर दिया था

By MMI TeamEdited By: Updated: Wed, 02 Dec 2015 04:42 PM (IST)
Hero Image

Flipkart अधिकृत फैशन रिटेलर Myntra ने खामोशी से अपनी मोबाइल वेबसाइट को दोबारा लांच कर दिया है। गौरतलब है कि मिंत्रा ने इस साल मार्च में अपनी वेबसाइट को बंद कर दिया था ताकि वह केवल अपने एप मॉडल पर फोकस कर सकें।

मिंत्रा की मोबाइल वेबसाइट की वापसी के पीछे एक कारण गूगल का नया एंड्रायड और आइओएस वर्जन पर टेक न्यूज, प्रॉडक्ट रिव्यूज और लोकप्रिय मोबाइल्स पर एक्सक्लूसिव डील्स के साथ अप-टू-डेट रहना हो सकता है।

Flipkart ने नंवबर में गूगल के साथ अपने एप का लाइट वर्जन लांच किया था, जो क्रोमियम पर आधारित वेब ब्राउजर पर एप की तरह फीचर देता है। अभी फिलहाल यह स्पष्ट नही है कि मिंत्रा 'Lite' एक्सपीरियंस को Flipkart की तरह लांच करने की योजना बना रहा है या फिर यह अलग टेक्नोलॉजी पर अन्य ब्राउजर के सपोर्ट के साथ चलेगा जैसे- UC Browser.

फिलहाल कंपनी ने इस बारे में कुछ भी कमेंट करने से इंकार कर दिया है।