बीमारी की जानकारी के लिए नया एप 'आइट्रिएज'
इमरजेंसी फिजिशियन यानी आपात स्थिति में काम करने वाले चिकित्सकों द्वारा विकसित एप 'आइट्रिएज' विभिन्न तरह से लक्षणों की पहचान करने में मदद करके इन सवालों के जवाब देने की कोशिश करता है।
By Edited By: Updated: Mon, 09 Jun 2014 01:38 PM (IST)
नई दिल्ली। जब आप अचानक बीमार पड़ते हैं, उस समय आपको दो जरूरी सवालों के तुरंत उत्तर की जरूरत होती है: हमारे साथ क्या गलत हुआ और किस तरह से हमारी चिकित्सा होनी चाहिए?
इमरजेंसी फिजिशियन यानी आपात स्थिति में काम करने वाले चिकित्सकों द्वारा विकसित एप 'आइट्रिएज' विभिन्न तरह से लक्षणों की पहचान करने में मदद करके इन सवालों के जवाब देने की कोशिश करता है। इनमें आपको एक थ्री-डाइमेंशनल पुरुष या महिला तस्वीर के शरीर के हिस्से पर क्लिक करके और फिर शारीरिक समस्याओं से जुड़े मेन्यू से चयन करना है। इसमें आपको लक्षणों की बड़ी सूची मिलती है ताकि आप अपनी समस्या का सही निदान जान सकें। आइट्रिएज आपको अपने व्यक्तिगत मेडिकल रिकॉर्ड्स को एप्लीकेशन से जोड़ने का भी विकल्प देता है। इसकी वेबसाइट के अनुसार, आइट्रिएज को 70 लाख से अधिक बार डाउनलोड किया गया है। यह एंड्रॉयड, आईफोन और आईपैड के लिए मु़फ्त है।