अपने पेटीएम ई-वॉलेट में UPI के जरिए भी जमा कर सकेंगे पैसे, जानें कैसे
मोबाइल पेमेंट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पेटीएम ने यूजर्स के लिए वॉलेट में पैसा ट्रांसफर करना और भी आसान कर दिया है
नई दिल्ली। मोबाइल पेमेंट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पेटीएम ने यूजर्स के लिए वॉलेट में पैसा ट्रांसफर करना और भी आसान कर दिया है। यूजर्स अपने ई-वॉलेट में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानि UPI के जरिए पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। जो भी यूजर UPI प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं, वो UPI ID के जरिए पेटीएम वॉलेट में पैसे भेज सकते हैं। पेटीएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नितिन मिस्रा ने बताया कि यह सर्विस न सिर्फ यूजर्स को ई-वॉलेट में पैसे ट्रांसफर करने में मदद करेगी, बल्कि आने वाले पेमेंट बैंक को भी मजबूत करेगी।
पेटीएम ने जारी किया नया फीचर:इसके साथ ही पेटीएम ने एक नया फीचर App Password भी जारी किया है। जिससे अगर यूजर का फोन खो भी जाता है, तो वो अपना अकाउंट सुरक्षित रख पाएंगे। यह एप 10 क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध होगा।
इससे पहले पेटीएम ने बिना इंटरनेट के ऑनलाइन पेमेंट करने का विकल्प पेश किया था। पेटीएम को बिना इंटरनेट के इस्तेमाल करने के लिए कंपनी ने एक टोल फ्री नंबर 1800 1800 1234 जारी किया है। यूजर को अपना पिन सेट करने के लिए इस पर अपने रजिस्टर्ड नंबर से कॉल करना होगा। इसके बाद आपको एक वॉयस मैसेज मिलेगा, जिसमें आपको एक कॉल बैक आने की बात की जाएगी। इसके बाद आप अपना पिन सेट कर सकते हैं। इसके बाद आप भुगतान कर सकते हैं।