Move to Jagran APP

BHIM एप को लेकर अब भी है कंफ्यूजन, जानिए कैसे काम करेगा आधार पे, कैसे अंगूठे से होगा पेमेंट

सरकार के मुताबिक, अब लोग बिना स्मार्टफोन, इंटरनेट, डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए डिजिटल ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। यह सर्विस BHIM एप के साथ इंटीग्रेट की गई है

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Updated: Sun, 30 Apr 2017 01:00 PM (IST)
Hero Image
BHIM एप को लेकर अब भी है कंफ्यूजन, जानिए कैसे काम करेगा आधार पे, कैसे अंगूठे से होगा पेमेंट

नई दिल्ली (जेएनएन)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए एक खास सिस्टम लॉन्च किया है। इसे बायोमैट्रिक बेस्ड पेमेंट सिस्टम कहा जा रहा है। इसके जरिए ग्राहकों को पेमेंट करने के लिए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, ई-वॉलेट या स्मार्टफोन की जरुरत नहीं होगी। बल्कि ग्राहक अपना फिंगरप्रिंट देकर पेमेंट कर पाएंगे। सरकार के मुताबिक, अब लोग बिना स्मार्टफोन, इंटरनेट, डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए डिजिटल ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। यह सर्विस BHIM एप के साथ इंटीग्रेट की गई है।

कैसे काम करेगा आधार पे?

इसके लिए ग्राहक को अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर अपने बैंक अकाउंट, डेबिट या क्रेडिट कार्ड से लिंक करना होगा। साथ ही दुकानदार को अपने फोन में BHIM एप डाउनलोड करना होगा। इसे गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। पेमेंट करने के लिए दुकानदार को ग्राहक का बैंक अकाउंट जानना होगा। इसके बाद ग्राहक के बैंक के सर्वर से दुकानदार को अपनी मशीन लिंक करनी होगी। फिर ग्राहक को अपना फिंगरप्रिंट देना होगा। ऐसे ग्राहक के बैंक अकाउंट से पैसे सीधे दुकानदार के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएंगे।

क्या है आधार पे सिस्टम?

उपभोक्ता को इसके लिए किसी भी तरह का सर्विस टैक्स या व्यापारी को मर्चेंट डिस्काउंट रेट यानी एमडीआर नहीं चुकाना होगा। यह नया एप उन लोगों को ऑनलाइन भुगतान करने के लिए बढ़ावा देगा, जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है। इस एप के जरिए बिना स्मार्टफोन के भुगतान किया जा सकेगा। इसके लिए ग्राहकों को बस अपना आधार नंबर याद रखना होगा औप सेंसर पर अपने अंगूठे का निशान देना होगा। इसी के जरिए ग्राहक की पहचान होगी। यूजर्स को सिर्फ अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर अपने बैंक अकाउंट, डेबिट या क्रेडिट कार्ड से लिंक करना होगा।

हर उपभोक्ता को होगा फायदा:

इस सर्विस से ग्राहकों और दुकानदार दोनों को ही फायदा होगा। ग्राहकों को पेमेंट करने के लिए क्रेडिट या डेबिट कार्ड की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी। वहीं, अलग-अलग स्कीम के तहत दुकानदारों को कैशबैक दिया जाएगा। यह कैशबैक दुकानदारों को प्रोत्साहित करने के लिए दिया जाएगा। आपको बता दें कि इससे जुड़ी दो स्कीम BHIM- Cashback और रेफरल बोनस शुरु की गई है।

क्या है भीम एप?

यह एक मोबाइल एप है, जिसे एनपीसीआइ ने तैयार किया है। आधार लिंक के साथ इसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति वित्तीय भुगतान कर सकता है। इससे पैसे भेजने के लिए आपको सिर्फ एक बार अपना बैंक अकाउंट नंबर रजिस्टर करना होगा और एक UPI पिनकोड जनरेट करना होगा। वेरिफिकेशन होने के बाद पासवर्ड सेट करें और फिर अपने बैंक का चुनाव करें। आपको बता दें कि इस बैंक को 30 बैंक सपोर्ट करते हैं। अगर आपके पास यूपीआई नंबर है, तो ये मोबाइल नंबर से जानकारी ले लेगा और अगर नहीं है तो आप क्रिएट कर सकते हैं।आपके मोबाइल नंबर के साथ जो भी अकाउंट एड होगा, उसे यह एप डिटेक्ट कर लेगा और आपकी स्क्रीन पर आपकी अकाउंट डिटेल आएंगी। इसपर आपको क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद आपको UPI पिन सेट करना होगा। इसके लिए आपको अपने डेबिट कार्ड के आखिरी 6 डिजिट और एक्सपाइरी डेट डालनी होगी।इसके बाद आपका UPI पिन जनरेट हो जाएगा।इसके बाद आप मेन मेन्यू में जाएं। यहां तीन ऑप्शन सेंड, रिक्वेस्ट, स्कैन एंड पे मिलेंगे।पैसे भेजन के लिए रिसीवर का यूपीआई नंबर डालें, अमाउंट डालें, बाद कोई भी रिमार्क डालें।इसके बाद अपना यूपीआई पिन डालें और रिक्वेस्ट बैलेंस पर क्लिक करें।

यह भी पढ़ें:

रिलायंस दे रही 1 महीने तक फ्री मूवी देखने का मौका, रीलॉन्च किया BigFlix

Bhim एप की रेफरल बोनस स्कीम का कैसे करें इस्तेमाल, कमाएं 25000 रुपये प्रति महीना तक

Google ने बनाया अनोखा एप, घर बैठे जा सकेंगे दुनिया की कोई भी जगह