Move to Jagran APP

इस एप के जरिये महज 2 घंटे में घर बैठे मिलेगी एक्टिवेटेड सिम

दिल्ली-एनसीआर में अपनी सेवा लांच करने के बाद मई में 11 अन्य शहरों में इसे लॉन्च किया जा सकता है

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Updated: Tue, 02 May 2017 01:32 PM (IST)
Hero Image
इस एप के जरिये महज 2 घंटे में घर बैठे मिलेगी एक्टिवेटेड सिम

नई दिल्ली (जेएनएन)। अब आपको अपना सिम कार्ड एक्टिवेट करवाने के लिए इधर उधर भागने की जरुरत नही होगी। अब 10डिजि के जरिये घर बैठे 2 घंटे में एक्टिवेट किया हुआ सिम मंगा सकते है। बता दें कि वेब और एप आधारित एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म 10डिजि ने पिछले साल दिसंबर में 500 मोबाइल रिटेलर्स की भर्ती करते हुए दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में अपनी सेवाएं शुरू करने की घोषणा की थी। जिसके तहत कंपनी आर्डर मिलने के बाद दो घंटे में सिम कार्ड, डाटा कार्ड, डोंगल और मोबाइल फोन उपभोक्ता तक पहुंचाने का वादा करती है। जिसके लिए कंपनी कोई शुल्क भी नहीं लेती है।

10 डिजि के सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक ओजैर यासिन ने कहा, “पहले हम यह इनोवेटिव आइडिया लेकर आए कि सिमकार्ड भी आनलाइन मंगाए जा सकते हैं और अब हम दिल्ली-एनसीआर में कहीं भी दो घंटे में इसे पहुंचाने की सुविधा देने जा रहे हैं। दिल्ली-एनसीआर में अपनी सेवा लांच करने के बाद हमारी योजना देश के सभी बड़े शहरों को शामिल करने की है। मई में 11 अन्य शहरों में इसे लांच करेंगे। इनमें मुंबई, चेन्नई, लखनऊ, चंडीगढ़, जयपुर, बेंगलुरू, हैदराबाद, अहमदाबाद और इंदौर प्रमुख शहर शामिल हैं।”

ओजैर यासिन ने आगे कहा, “हम लोगों की सुविधा के लिए सिमकार्ड एक्टीवेट कराकर इसे पहुंचाएंगे। इसके लिए उपभोक्ता को आधार कार्ड और अन्य जरूरी डॉक्यूमेंच आनलाइन आर्डर करते समय भेजना होगा।”

इस एप के जरिये ग्राहक विभिन्न कंपनियों के प्लान की तुलना करने, मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी, रीचार्ज और भुगतान करने जैसी सुविधाएं पा सकते है। आपको बता दें कि कंपनी ने शुरुआती चरण में 75 लाख रुपये से ज्यादा का निवेश किया है और आने वाले समय में दिल्ली एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दो करोड़ रुपये के निवेश की योजना है।

यह भी पढ़ें:

WhatsApp लाया नया ‘पिन टू टॉप’ फीचर, अब पसंदीदा चैट को रखे सबसे ऊपर

BHIM एप को लेकर अब भी है कंफ्यूजन, जानिए कैसे काम करेगा आधार पे, कैसे अंगूठे से होगा पेमेंट

एंड्रायड पर उपलब्ध इन 5 बेस्ट फ्री रेसिंग गेम्स को नहीं खेला तो क्या खेला