ओला ने कनेक्टेड कार प्लेटफार्म के लिए माइक्रोसॉफ्ट से मिलाया हाथ
ओला ने अपने ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ करार किया है
नई दिल्ली (जेएनएन)। अत्याधुनिक कनेक्टेड कार प्लेटफार्म बनाने के लिए कैब एग्रीगेटर ओला ने टेक्नोलॉजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के साथ साझेदारी की घोषणा की है। इसके लिए ओला कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के क्लाउड, आर्टिफिशल इंटेलिजंस (AI) और प्रॉडक्टिविटी टूल का इस्तेमाल करेगी। इससे ग्राहकों के अनुभव को बेहतर करने और कारों के रखरखाव में मदद मिलेगी।
कंपनी ने बताई साझेदारी की रूपरेखा:ओला के सह संस्थापक और सीईओ भविश अग्रवाल इस करार की रूपरेखा की भी बात की। उन्होंने बताया कि इसके तहत AI और IoT जैसी नई तकनीकों का इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही माइक्रोसॉफ्ट के azure क्लाउड का इस्तेमाल ओला प्ले में किया जाएगा।
क्या है कार कनेक्टेड प्लेटफॉर्म:
आपको बता दें कि ओला और माइक्रोसॉफ्ट इस साझेदारी को वैश्विक स्तर पर कार निर्माता कंपनियों के सामने भी पेश करेंगे। ओला के सह संस्थापक और सीईओ भविश अग्रवाल के मुताबिक दोनों कंपनियों के बीच हुए इस करार से आने वाले समय में भारत और अन्य देशों में मोबिलिटी को बल मिलेगा। इसे लेकर भविश अग्रवाल ने एक ट्वीट कर कहा, “भविष्य के कनेक्टेड वीइकल प्लैटफॉर्म तैयार करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट और सत्य नडेला के साथ भागीदारी को लेकर बेहद उत्साहित हूं।”
इसके साथ ही माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने कहा, “आज की कार तेजी से एक कंप्यूटिंग उपकरण में बदल रही है और ओला के साथ मिलकर हम अपने ग्राहकों को और समझदार, कनेक्टेड एवं उत्पादक अनुभव मुहैया कराना चाहते हैं।”
वहीं, इससे पहले उबर ने नई सर्विस की शुरुआत की थी। जानें उबर के नए फीचर के बारे में:
इसके लिए आपको उबर एप में जाना होगा। यहां आपको मल्टीपल स्टॉप फीचर को + आइकन पर टैप करके एक्टिव करना होगा। इसके बाद आपको where to? सेक्शन में अपनी यात्रा का लास्ट स्टॉप बताना होगा। अब यात्रा के दौरान आप किन-किन जगहों पर रुकना चाहते हैं इसकी जानकारी फीड करनी होगी। इससे आप अपने दोस्तों या परिवार वालों के साथ एक ही कैब शेयर कर पाएंगे। वहीं, उबर कैब चालक को उनकी ड्राइवर एप के जरिए रियल टाइम अपडेट मिलता रहेगा। सबसे अहम बात की यात्रा के दौरान जितने किलोमीटर सफर किया है उसके हिसाब से किराया यूजर को देना होगा।
यह भी पढ़ें:
अब सड़क के गढ्ढों की भी शिकायत कर पाएंगे एप के जरिए
व्हाट्सएप को टक्कर देने के लिए Paytm ने मिलाया BHIM एप से हाथ