Ola Play से यात्रियों को मिलेगी बेहतर सुविधा, जानें क्या होगा खास
कैब एग्रीगेटर ओला ने Ola Play सर्विस को हैदराबाद में लॉन्च करने की घोषणा की है
नई दिल्ली। कैब एग्रीगेटर ओला ने अपने कनेक्टेड कार प्लेटफॉर्म Ola Play को हैदराबाद में लॉन्च करने की घोषणा की है। कंपनी ने कहा है कि यह सर्विस जल्द ही दूसरे शहरों में भी लॉन्च की जाएगी। आपको बता दें कि यह सर्विस बेंगलुरु, मुंबई और दिल्ली में भी उपलब्ध है। ओला प्ले ने Apple Music, Sony LIV, AIB, Arre जैसे पार्टनर्स को यूजर्स को हाई-क्वालिटी इंटरैक्टिव अनुभव देने की अनुमति दी हुई है। ओला प्ले in-car और cloud technologies द्वारा संचालित है।
Ola Play के वरिष्ठ निदेशक और प्रमुख अंकित जैन ने एक बयान में कहा, “हमारा मानना है कि यह वाहनों के भविष्य तथा चालकों और ग्राहकों दोनों के यात्रा अनुभव में इजाफा करेगा। ओला प्ले के साथ, हमने कुछ प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय सामग्री और प्रौद्योगिकी भागीदारों को जोड़ा है, ताकि यह एक ऐसा मंच बन सके, जो अत्यधिक इंटरैक्टिव, प्रासंगिक और बुद्धिमान हो, ताकि हमारे ग्राहकों को वास्तविक रूप में कनेक्टेड राइड शेयरिंग अनुभव हासिल हो सके”।
यह भी पढ़े,
WhatsApp पर गर्लफ्रेंड ने किया है ब्लॉक तो ऐसे करें खुद को अनब्लॉक