ओपेरा मिनी पर मिलेगा वीडियो डाउनलोड सपोर्ट, बॉलीवुड हंगामा और स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ की पार्टनरशिप
ओपेरा ने एंड्रॉयड के लिए ओपेरा मिनी ब्राउजर को नए फीचर और इंटिग्रेशन के साथ अपडेट किया है
By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Wed, 27 Jul 2016 07:30 PM (IST)
जो लोग ओपेरा मिनी का उपयोग करते है उनके लिए एक अच्छी खबर है| ओपेरा ने एंड्रॉयड के लिए ओपेरा मिनी ब्राउजर को नए फीचर और इंटिग्रेशन के साथ अपडेट किया है। ओपेरा मिनी के होम पेज पर अब भारत से जुड़ी अपडेट जैसे बॉलीवुड व क्रिकेट के बारे में जानकारी दिखेगी। इसके अलावा ब्राउजर से स्मार्टफोन पर वीडियो डाउनलोड सपोर्ट भी मिलेगा।
ओपेरा ने भारतीय यूजर्स के लिए नया अपडेट किया है जिसमे इन्होंने बॉलीवुड हंगामा और स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ साझेदारी की है| एंड्रॉयड के लिए नए ओपेरा मिनी वर्जन में अब होम पेज पर एक नई एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स से जुडी फीड दिखाई देगी।
इसी के साथ ओपेरा मिनी में अब एक नया वीडियो डाउनलोड फीचर भी शामिल किया है। नए फीचर के आने से अब यूजर सीधे ब्राउजर से ही अपने डिवाइस पर वीडियो डाउनलोड कर सकेंगे। वीडियो पर क्लिक करने से एक डायलॉग बॉक्स खुल जाएगा जिसमें सेव द वीडियो का विकल्प दिखेगा। इसके बाद यूजर सेव बटन पर क्लिक कर वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं या फिर इसे ऑनलाइन स्ट्रीम करने के लिए कैंसल बटन पर क्लिक कर सकते हैं। डाउनलोड किए गए वीडियो इनबिल्ट स्टोरेज या माइक्रोएसडी कार्ड में स्टोर किया जा सकता है।