Move to Jagran APP

यहाँ से भरें बिजली का बिल और पाएं पैसे वापस

बिजली वितरण कंपनी बीएसईएस ने मोबाइल कॉमर्स प्लेटफॉर्म पेटीएम के साथ गठबंधन किया है

By MMI TeamEdited By: Updated: Thu, 28 Jan 2016 03:32 PM (IST)
Hero Image

बिजली वितरण कंपनी बीएसईएस ने मोबाइल कॉमर्स प्लेटफॉर्म पेटीएम के साथ गठबंधन किया है जिसके तहत अगर आप बिल जमा करने की लास्ट डेट से एक हफ्ते पेमेंट करते हैं तो आपको 200 रुपये वापस मिल जाएंगे|

पढ़ें, ट्विटर के इन 8 शॉर्टकट का पता है आपको!

योजना फरवरी से मार्च के लिए
बीएसईएस के एक प्रवक्ता ने कहा कि बिल जमा करने की तारीख से पहले अन्य सभी भुगतानों के लिए यह योजना फरवरी से मार्च तक वैध रहेगी| उन्होनें कहा, 'सभी ग्राहकों को पेटीएम की वेबसाइट या पेटीएम एप के जरिए तय तारीख से पहले बिलों का भुगतान करना है|' इसका मतलब ये है कि बिजली बिल के अलावा भी अगर आपको मीटर लगवाने, कनेक्शन लेने जैसे और कामों के लिए भी पेमेंट करना है तो यह स्कीम फरवरी से मार्च तक लागू है|
ये है पेटीएम कैश बैक कूपन कोड
प्रवक्ता ने बताया कि 200 रुपये कैश बैक पाने के लिए ग्राहकों को कूपन कोड 'बीएसईएस200' का इस्तेमाल कर बिजली बिल पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, जबकि 150 रुपये कैश बैक पाने के लिए 'बीएसईएस150' कूपन कोड पर क्लिक कर बिल का पेमेंट करना होगा|