ग्राहकों ने पेटीएम के साथ की धोखाधड़ी, 48 ग्राहकों ने चुराए 6.25 लाख रुपये
जहां एक तरफ नोटबंदी से परेशान होकर लोग डिजिटल बनाने की ओर अग्रसर हैं, वहीं, देश की नबंर वन मोबाइल वॉलेट कंपनी पेटीएम ने अपने साथ धोखाधड़ी का दावा किया है
नई दिल्ली। जहां एक तरफ नोटबंदी से परेशान होकर लोग डिजिटल बनाने की ओर अग्रसर हैं, वहीं, देश की नबंर वन मोबाइल वॉलेट कंपनी पेटीएम ने अपने साथ धोखाधड़ी का दावा किया है। पेटीएम ने दावा किया है कि करीब 48 ग्राहकों ने कंपनी के साथ धोखाधड़ी कर 6.15 लाख रुपये चुरा लिए हैं। इस मामले को लेकर सीबीआई ने केस दर्ज कर लिया है।
नोटबंदी के बाद लोगों ने अपनाया पेटीएम:नोटबंदी के बाद, पेटीएम से हजारों लोग जुड़ने लगे। जिसमें आम लोगों के साथ छोटे दुकानदार भी शामिल हैं, लेकिन अब ये दुकानदार काफी परेशान हैं। कभी दुकानदारों का पैसे फंस जाते हैं, तो कभी सप्लायर पेटीएम से भुगतान लेने से मना कर देता है। यही नहीं, कई बार तो पेटीएम सर्वर ही डाउन हो जाता है।
वहीं, इससे पहले ग्राहकों के पैसे चोरी होने की खबर आई थी। आपको बता दें कि कानपुर में एक मोबाइल रिचार्ज दुकान है जिसके मालिक का नाम लाल जी है। नोटबंदी के बाद लाल जी ने भी पेटीएम डाउनलोड किया। जिसके बाद 11 दिसंबर को उनके पेटीएम वॉलेट में 8286 रुपये थे। लेकिन जब उन्होंने शाम में पेटीएम बेलैंस को चेक किया तो वो जीरो दिखाने लगा। लाल जी ने पुलिस के पास इस घटना की रिपोर्ट दर्ज करा दी है।