Move to Jagran APP

Rail Budget 2016: आपकी रेल यात्रा से जुड़ी हर परेशानी दूर करेंगे ये 3 एप्स

रेलवे बजट आ चुका है। रेलमंत्री सुरेश प्रूभू ने Rail Budget 2016 पेश करते हुए आम-आदमी के लिए बहुत सारी सुविधाएं मोबाइल एप के द्वारा देने की बात कही है। इसलिए आज आपको बताते है रेलवे से जुड़ी परेशानियों का निदान करने वाले कुछ एप्स

By MMI TeamEdited By: Updated: Fri, 26 Feb 2016 11:25 AM (IST)
Hero Image

रेलवे बजट आ चुका है। रेलमंत्री सुरेश प्रूभू ने Rail Budget 2016 पेश करते हुए आम-आदमी के लिए बहुत सारी सुविधाएं मोबाइल एप के द्वारा देने की बात कही है। उनके द्वारा यह पहल आम-आदमी के बीच इंटरनेट और सोशल मीडिया के लोकप्रिय होने के कारण की गई है। इसलिए आज आपको बताते है रेलवे से जुड़ी परेशानियों का निदान करने वाले कुछ एप्स:

पढ़े: Alert! एप में आने वाले विज्ञापन आपके और आपके स्मार्टफोन के लिए है खतरे की घंटी

1.नेशनल ट्रेन एन्क्वाइअरी सिस्टम एप (NTES)- आपको रेल में सफर करना है तो उससे जुड़ी सभी जानकारियां भी चाहिए ही होंगी। ऐसे में यह एप बहुत काम आ सकता है। इस एप से यात्री ट्रेन की राइट लोकेशन के साथ-साथ किसी भी रेलवो स्टेशन की लाइव जानकारी पा सकते है यानि रेल से जुड़ी सभी सुविधाएं और जानकारियां यह एप यात्रियों को देता है।

2. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC)- यह भारतीय रेलवे का आधिकारिक एप है, इस एप से यात्री रेलवे की किसी भी क्लास का टिकट बुक कर सकते है, इतना ही नहीं, रेल पैसेंजर चाहे तो इस एप से अपने बुक टिकट को भी कैंसिल करवा सकते है। इस एप से अलग-अलग स्टेशनों पर खाना ऑर्डर करने की सुविधा भी मिलती है।

पढ़े: फेक नंबर से फेक आवाज में ऐसे करें कॉल

3.सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम (COMS App)- यह एप भी भारतीय रेलवे का है। यात्री इसके द्वारा अपनी राय या सुझाव सीधे रेल मंत्रालय को दे सकते है। रेल सफर में हुई असुविधा की शिकायत भी इस एप के माध्यम से की जा सकती है, इतना ही नहीं आपके द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत का क्या स्टेट्स है इसकी जानकारी भी इस एप से आप आसानी से पा सकते है।