Move to Jagran APP

PayTm और Mobikwik के साथ भी काम करेगा सरकारी पेमेंट सिस्टम UPI

यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) को जल्द ही अन्य निजी कंपनियों के डिजिटल वॉलेट जैसे पेटीएम या मोबिक्विक के लिए भी खोला जा सकता है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Wed, 15 Mar 2017 05:00 PM (IST)
Hero Image
PayTm और Mobikwik के साथ भी काम करेगा सरकारी पेमेंट सिस्टम UPI

नई दिल्ली। देश में कैशलेस अर्थवस्था को बढ़ावा देने के लिए आरबीआई जल्द ही एक बड़ा फैसला ले सकती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा ई-पेमेंट के लिए तैयार किए गए एप यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) को जल्द ही अन्य निजी कंपनियों के डिजिटल वॉलेट जैसे पेटीएम या मोबिक्विक के लिए भी खोला जा सकता है। यदि ऐसा हो जाता है कि यूपीआई के जरिए पेटीएम व मोबिक्विक के बीच में भी ट्रांसजेक्शन करना संभव हो सकेगा।

यूजर्स को इसका फायदा यह होगा कि अगर वह पेटीएम का उपयोग कर रहा है, तो उसके जरिए ही वह दूसरी कंपनी के डिजिटल वॉलेट का भी उपयोग कर सकता है। सूत्रों के मुताबिक, डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए आरबीआई जल्दी ही डिजिटल वॉलेट को यूपीआई से जोड़ सकता है, जिससे ई-पेमेंट करना और ज्यादा आसान हो जाएगा।

आरबीआई तैयार करेगा गाइडलाइन:

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले मेें जल्द ही गाइडलाइन भी तैयार करने वाला है, जिसके दायरे में रहकर ही ई-वॉलेट कंपनियों को काम करना होगा। आरबीआई यह भी निर्धारित करेगा कि यूपीआई फ्रेमवर्क से डिजिटल वॉलिट्स में ट्रांसफर की गई रकम पर कितना चार्ज लिया जाना चाहिए। सूत्रों के मुताबिक, यह सेवा शुरू होने में करीब दो से तीन महीने का समय लग सकता है।

गौरतलब है कि यूपीआई के जरिए देश में डिजिटल ट्रांसजेक्शन को तेजी से बढ़ावा मिल रहा है। आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक, यूपीआई से फरवरी महीने में 1900 करोड़ रुपये के 42 लाख से ज्यादा लेन-देन किए गए हैं। इनमें डिजिटल वॉलेट्स से 8350 करोड़ रुपये के 2.6 करोड़ लेनदेन जनवरी में भी हुए थे।

यह भी पढ़े,

RBI ने अपनी मोबइल एप की लॉन्च, अब स्मार्टफोन पर ही मिलेगी सारी जानकारी

व्हाट्सएप के Text Status फीचर की हुई वापसी, About नाम से है उपलब्ध

व्हाट्सएप पर बात करते समय आसपास के लोगों से इस तरह करें अपनी चैट Hide