पढ़ने का शौक न करें खत्म, अब अपने फोन पर ही फ्री में पढ़ें 3 लाख से अधिक किताबें
अगर आपको किताबें पढ़ने का शौक है और पैसे खर्च होने के कारण आप नहीं पढ़ पाते तो आपकी परेशानी का हल हमारे पास है
अगर आपको किताबें पढ़ने का शौक है और पैसे खर्च होने के कारण आप नहीं पढ़ पाते तो आपकी परेशानी का हल हमारे पास है| यूं तो स्मार्टफोन के जरिए किताबें हर वक्त आपकी जेब में रहती हैं। इसके साथ ही ई-बुक उन लोगों के लिए अच्छा विकल्प है जो ट्रैवल करते हैं लेकिन हर ई-बुक फ्री में उपलब्ध नहीं होती| और कुछ ई-बुक्स के लिए तो अच्छे खासे पैसे भी अदा करने पड़ते हैं। हालांकि, एक एप ऐसा है जहां पर 3 लाख से ज्यादा ई-बुक्स मुफ्त में उपलब्ध हैं।
'सिम्पलि-ई' नाम की इस एप में आपको 3 लाख से ज्यादा किताबें फ्री में उपलब्ध होंगी| हालांकि इस एप में मशहूर किताबों के लिए आपको इंतजार करना पड़ सकता है। इन बुक्स को आप आई.ओ.एस. और एंड्रायड पर डाउनलोड कर सकते हैं।
इस सुविधा को इस्तेमाल करने के लिए आपके पास न्यूयॉर्क पब्लिक लाइब्रेरी का कार्ड होना जरूरी है। न्यूयॉर्क डेली की रिपोर्ट के मुताबिक न्यूयॉर्क पब्लिक लाइब्रेरी वेब और अमेजन किंडल के लिए भी इस तरह की सुविधा देने की तैयारी कर रही है।
यह भी पढ़े,
अब एक ही सिम में करें दो नंबरों का इस्तेमाल, ये है तरीका
#RioOlympics : गूगल डूडल फ्रूट और मोबाइल गेम्स के साथ मना रहा रियो ओलंपिक्स 2016