Move to Jagran APP

रिलायंस का धमाकेदार ऑफर, महज 1 रुपये में कीजिए 300 मिनट बात

रिलायंस कंपनी ने अपनी 4जी एप-टू-एप कॉलिंग की शुरुआत की है। इसके तहत दिल्ली-एनसीआर यूजर्स को महज 1 रुपये में 30 दिनों के लिए 300 मिनट टॉकाटाइम दिया जाएगा

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Tue, 30 Aug 2016 05:56 PM (IST)
Hero Image

रिलायंस कंपनी ने अपनी 4जी एप-टू-एप कॉलिंग की शुरुआत की है। इसके तहत दिल्ली-एनसीआर यूजर्स को महज 1 रुपये में 30 दिनों के लिए 300 मिनट टॉकाटाइम दिया जाएगा। ये एक इंट्रोडक्ट्री ऑफर है। इस ऑफर का नाम है कॉल ड्राप से छुटकारा। रिलायंस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (उपभोक्ता बिजनेस) ने बताया कि इस तरह का प्लान देश में पहली बार पेश किया गया है। जिसमें दिल्ली-एनसीआर में एप-टू-एप कॉलिंग के लिए महज 1 रुपये में 300 मिनट दिए जा रहे हैं। आपको बता दें कि ग्राहक एक दिन में सिर्फ 10 मिनट ही कॉलिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

किन-किन एप्स से कर सकते हैं एप-टू-एप कॉलिंग?

व्हाट्सएप

फेसबुक मैसेंजर

स्काइप

गूगल हैंगआउट

इमो

वाइबर

जाहिर है कि रिलायंस के करीब 110 मिलियन यूजर्स है हालांकि, कंपनी ने अपने 4जी यूजर्स की संख्या का खुलासा नहीं किया है। रिलायंस के अलावा एयरटेल और वोडाफोन भी अपने यूजर्स को बेहतर और सस्ती सर्विस उपलब्ध कराने की कोशिशों में जुटी हुई हैं।

यह भी पढ़े,

बिना किसी को पता चले व्हाट्सएप से ऐसे करें खुद को अनब्लॉक

फोन से करें कार स्टार्ट, मापें दिल की धड़कन और ऐसी ही कुछ होश उड़ा देने वाली चीजें जो अब तक नहीं होंगी आपको पता

अब फोन से ही स्कैन करें अपनी बॉडी और बचाएं एक्स-रे के पैसे