भारतीय सेना की जासूसी कर रहा था यह पाकिस्तानी एप, गूगल ने हटाया
गूगल ने अपने प्ले स्टोर से भारतीय सेना की जासूसी करने वाले पाकिस्तानी SmeshApp को हटा दिया है। प्राप्त मीडिया खबरों के अनुसार, इस एप को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी बड़े पैमाने पर भारतीय सेना की जासूसी करने में इस्तेमाल कर रही थी
By MMI TeamEdited By: Updated: Wed, 16 Mar 2016 02:17 PM (IST)
गूगल ने अपने प्ले स्टोर से भारतीय सेना की जासूसी करने वाले पाकिस्तानी SmeshApp को हटा दिया है। प्राप्त मीडिया खबरों के अनुसार, इस एप को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी बड़े पैमाने पर भारतीय सेना की जासूसी करने में इस्तेमाल कर रही थी।
एक न्यूज चैनल की पड़ताल के अनुसार, इस एप के द्वारा सेना के काउंटर टेररिज्म ऑपरेशन्स और सेना की हर हरकत की जानकारी ली जा रही थी। इस न्यूज चैनल से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार यह स्पाईवेयर एप सैनिकों के न केवल पर्सनल कंप्यूटर तक पहुंच गया बल्कि इसने उनके स्मार्टफोन्स को भी प्रभावित कर दिया। पढ़े: अपने एंड्रायड फोन पर एकसाथ चलाएं 2 विभिन्न फेसबुक अकाउंट