अपने एंड्रायड फोन पर एकसाथ चलाएं 2 विभिन्न फेसबुक अकाउंट
क्या आप एक ही समय पर मल्टीपल अकाउंट्स यानि दो फेसबुक अकाउंट्स या इंस्टाग्राम और फेसुबक को लॉगिन करना चाहते है? तो अब आप ऐसा कर सकते है। एक समय में मल्टीपल अकाउंट को लॉगिन करने के लिए एक एप आ गया है। इस एप का नाम है- Parallel Space
By MMI TeamEdited By: Updated: Wed, 16 Mar 2016 01:32 PM (IST)
क्या आप एक ही समय पर मल्टीपल अकाउंट्स यानि दो विभिन्न फेसबुक अकाउंट्स या फेसबुक और इंस्टाग्राम को लॉगिन करना चाहते है? तो अब आप ऐसा कर सकते है। एक समय में मल्टीपल अकाउंट को लॉगिन करने के लिए एक एप आ गया है। इस एप का नाम है- Parallel Space.
पढ़े: अब धोखा देने वाले विज्ञापनों की व्हाट्स एप पर करें शिकायत
यह एप यूनिक कंटेनर टक्नोलॉजी पर आधारित है। दमदार होने के साथ ही यह साइज में छोटा भी है। इसका साइज 2एमबी है। इस एप के आकर्षक फीचर है:
1.फेसबुक: आप अपने विभिन्न दोस्तों के साथ दूसरे फेसबुक अकाउंट से भी कनेक्ट रह सकते है।
1.फेसबुक: आप अपने विभिन्न दोस्तों के साथ दूसरे फेसबुक अकाउंट से भी कनेक्ट रह सकते है।
2.इंस्टाग्राम: विभिन्न फोटोज को दूसरे इंस्टाग्राम अकाउंट के साथ शेयर कर सकते है। 3.गेम्स: आप चाहे तो एक ही समय में दो अकाउंट्स से खेल सकते है और गेम का मजा दोगुना कर सकते है।
पढ़े: T20 Worldcup- मैच की सारी कवरेज और हाईलाइट्स बताएंगे ये फ्री एप्स