आज शुरु होगी Samsung Pay सर्विस, फिंगप्रिंट से होगा पेमेंट, जानें कैसे करना है इस्तेमाल
सैमसंग भारत में सैमसंग-पे सर्विस लॉन्च करने जा रही है
नई दिल्ली। सैमसंग भारत में अपनी मोबाइल पेमेंट सर्विस सैमसंग-पे को शुरू करने जा रही है। 22 मार्च यानि आज से शुरू होने वाली यह सर्विस फिलहाल वेबसाइट के जरिए लाइव है और चुनिंदा स्मार्टफोन्स पर इसे उपयोग करने की सुविधा मिल रही है। सैमसंग-पे सर्विस एनएफसी और एमएसटी (मैग्नेटिक सिक्योर ट्रांसमिशन) को सपोर्ट करती है। यह सर्विस शुरुआत में सैमसंग गैलेक्सी नोट 5, गैलेक्सी S7, गैलेक्सी S7 एज, गैलेक्सी S6 एज+, गैलेक्सी A7 (2016), और गैलेक्सी A5 (2016) स्मार्टफोन पर काम करेगी।
इस सर्विस के लिए सैमसंग ने एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक से टाइअप भी किया है। जल्द ही कई और बैंक कार्ड भी इस सर्विस को सपोर्ट करने लगेंगे। ग्लोबल ब्रांड अमेरिकन एक्सप्रेस और सिटी बैंक भी सैमसंग-पे से जुड़ने वाली है। सैमसंग-पे को पेटीएम वॉलेट के साथ भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसे किसी भी स्टोर पर पीओएस मशीन, कार्ड रीडर तथा एनएफसी रीडर के जरिए उपयोग किया जा सकेगा।
ऐसे होगा उपयोग:
1- सैमसंग-पे का उपयोग करने के लिए आपको ऐसे सैमसंग स्मार्टफोन की जरूरत होगी, जो इसे सपोर्ट करे। इसके बाद आपके पास टाइअप किए गए बैंकों में से किसी एक का कार्ड होना चाहिए।
2- पेमेंट करने के लिए आपको फिंगरप्रिंट या फिर पर्सनल आइडेंटिफिकेशन नंबर (पिन) की जरूरत पड़ेगी।
3- भारत में नोटबंदी के बाद मोबाइल वॉलेट कंपनियां मोबिक्विक और पेटीएम के यूजर्स की बढ़ती संख्या को देखकर सैमसंग ने इस बाजार में कदम रखा है। गौरतलब है कि एप्पल ने भी भारत में अपनी पेमेंट सर्विस एप्पल-पे को लॉन्च करने की तैयारियां पूरी कर ली हैं।
यह भी पढ़े,
आईफोन यूजर्स के लिए बुरी खबर, जल्द बंद हो जाएंगी करीब दो लाख एप्स
BHIM एप में किसी तरह की खामी से किया NPCI ने इनकार, एप को बताया बेहद सुरक्षित