अब आपका स्मार्टफोन बनेगा दिल्ली मेट्रो का टोकन, लंबी कतारों से मिलेगा छुटकारा
दिल्ली मेट्रो में अब यात्री टोकन और स्मार्ट कार्ड की तरह अपने स्मार्टफोन को इस्तेमाल कर सकते हैं
नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो के टोकन के लिए अब लोगों को लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा। दरअसल, अब यात्री टोकन और स्मार्ट कार्ड की तरह अपने स्मार्टफोन को इस्तेमाल कर सकते हैं। डीएमआरसी के एक अधिकारी के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो में यह सुविधा बहुत ही जल्द शुरु हो सकती है। यह सुविधा डीएमआरसी की मौजूदा एप के जरिए मिलेगी। डीएमआरसी अधिकारी की मानें तो स्मार्टफोन टिकटिंग सर्विस को शुरुआत में कुछ स्टेशनों पर शुरु किया जाएगा। खबरों के मुताबिक, यह सर्विस मार्च में शुरु होने की संभावना है।
कैसे काम करेगा एप?1. इसके लिए यात्रियों को एप में my journey में जाना होगा।
2. यहां यात्री को यह जानकारी देनी होगी, कि उसे कहां से कहां तक यात्रा करनी है।
3. आपको बता दें कि किराया मोबाइल वॉलेट के जरिए कट जाएगा।
4. इससे एक क्यूआर कोड जनरेट होगा, जिसे एक्सेस गेट पर दिखाना होगा।
5. कोड को मेट्रो स्टेशन के गेट पर लगी मशीन में स्कैनर करके सामान्य टोकन की तरह यात्रा की जा सकेगी।
यात्रियों को मिलेगा फायदा:
इस एप के आने से यात्रियों को टोकन और स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा। यात्रियों को पहले टोकन लेने के लिए लाइन में लगना पड़ता था, साथ ही स्मार्ट कार्ड भी रिचार्ज करना पड़ता था। इस एप के आने से यात्रियों को लाइन में नहीं लगना पड़ेगा।
डीएमआरसी के एक अधिकारी ने बताया कि यह एप मार्च 2013 में शुरु की गई थी। इस एप में सभी सुविधाएं पहले की ही तरह रहेंगी, सिर्फ मेट्रो मोबाइल आधारित स्मार्टफोन टिकटिंग के लिए ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन (एएफसी) और दूसरे सॉफ्टवेयर में बदलाव किया जाएगा। आपको बता दें कि फ्रांस में यह सुविधा काफी समय से है। वहीं, कोलकाता मेट्रो भी जल्द ही इस सर्विस को शुरु करेगी।