Move to Jagran APP

स्नैपचैट ने पेश किया नया सर्च फीचर, अब सोशल मीडिया पर देखें किसी की भी Personal Story

कंपनी ने स्नैपचैट की Our Story फीचर का दायरा बढ़ाते हुए यूजर्स को दूसरे यूजर्स के शेयर किए कंटेट को सर्च की-वर्ड से खोजने का विकल्प दिया है।

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Mon, 03 Apr 2017 01:37 PM (IST)
Hero Image
स्नैपचैट ने पेश किया नया सर्च फीचर, अब सोशल मीडिया पर देखें किसी की भी Personal Story

नई दिल्ली। मैसेजिंग एप स्नैपचैट ने अपने यूजर्स के लिए एक नया सर्च फीचर जारी किया है। इसके तहत अब यूजर्स उनके पोस्ट किए गए फोटोज और वीडियोज को भी देख पाएंगे, जो उनकी फ्रेंड लिस्ट में नहीं है। इतना ही नहीं यूजर्स इनमें स्पोर्ट्स गेम्स, इवेंट्स से लेकर लोकल बार और मौसम के बारे में भी सर्च कर सकता है। आपको बता दें कि इस फीचर को ट्विटर और फेसबुक से कंपीटिशन के चलते पेश किया गया है। इससे पहले ऐसा फीचर फेसबुक और ट्विटर पर उपलब्ध है। कंपनी ने स्नैपचैट की Our Story फीचर का दायरा बढ़ाते हुए यूजर्स को दूसरे यूजर्स के शेयर किए कंटेट को सर्च की-वर्ड से खोजने का विकल्प दिया है।

आपको बता दें कि पिछले हफ्ते फेसबुक ने अपने एप में फेसबुक स्टोरी फीचर को ऐड किया था, जो स्नैपचैट के ही फीचर का क्लोन है। इसके अलावा फेसबुक ने अपने सारे एप में Instagram Stories, Messenger Day और WhatsApp Stories को लॉन्च किया था। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि फेसबुक अपने एप्स में स्नैपचैट के नए फीचर को भी ऐड करेगा। स्नैपचैट के एक ब्लॉग में बताया गया, “हमने एक नया तरीका पेश किया है, जिससे यूजर्स ये जान पाएंगे कि Our Story मे क्या हो रहा है। साथ ही एडवांस मशीन लर्निंग के जरिए नई स्टोरीज बना पाएंगे। इस सर्च ऑप्शन से यूजर्स करोड़ों स्नैप्स को सर्च कर पाएंगे।

वहीं, हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, आईओएस एप स्टोर में स्नैपचैट सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाला एप है। फोर्ब्स मैगजीन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्नैपचैट ने सर्च और रिजल्ट के मामले में सभी कॉम्पटीटर्स को पीछे छोड़ दिया है। इस एप को यूजर्स ने सबसे ज्यादा सर्च किया है। स्नैपचैट के मुताबिक, हर दिन करीब 158 मिलियन लोग स्नैपचैट का इस्तेमाल करते है। साथ ही हर रोज 2.5 बिलियन स्नैप्स शेयर किए जाते हैं।

यह भी पढ़े,

गूगल प्ले स्टोर यूजर्स को हर हफ्ते फ्री देगा एक Paid App

कोटक महिंद्रा बैंक ने लॉन्च की 811 जीरो बैलेंस एप, घर बैठे खोलिए अपना अकाउंट

एप स्टोर पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया यह एप, हर दिन 158 मिलियन लोग करते हैं इस्तेमाल