Move to Jagran APP

स्नैपचैट पर अब Infinity फीचर के साथ बिना टाइम-लिमिट शेयर करें पोस्ट, साथ में आया नया Magic Eraser टूल

इस अपडेट के तहत यूजर्स के पास पोस्ट की कोई टाइम-लिमिट नहीं रहेगी। स्नैपचैट यूजर्स के लिए नया अपडेट लेकर आया है जिसका नाम है- Infinity फीचर

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Wed, 10 May 2017 02:00 PM (IST)
Hero Image
स्नैपचैट पर अब Infinity फीचर के साथ बिना टाइम-लिमिट शेयर करें पोस्ट, साथ में आया नया Magic Eraser टूल

नई दिल्ली (जेएनएन)। स्नैपचैट को बनाते समय इसकी इमेजेज या वीडियो को भेजने के तरीके के रूप में कल्पना की गई थी। इसकी खासियत यह थी इसमें की गई पोस्ट्स कुछ समय बाद ही गायब हो जाती थी। लेकिन स्नैपचैट अब अपने यूजर्स के लिए नया अपडेट लेकर आया है। इस अपडेट के तहत यूजर्स के पास पोस्ट की कोई टाइम-लिमिट नहीं रहेगी। स्नैपचैट यूजर्स के लिए नया अपडेट लेकर आया है जिसका नाम है- Infinity फीचर।

क्या है Infinity फीचर?

इस फीचर के अंतर्गत यूजर्स अब बिना किसी टाइम-लिमिट के इमेज और वीडियो पोस्ट कर पाएंगे। पहले की तरह ये पोस्ट्स गायब नहीं होंगे और यूजर के अकाउंट में रहेंगे। यानि अब यूजर्स पहली बार 'लिमिटलेस इमेज' और 'लूपिंग विडियो' अपने अकाउंट में डाल सकते हैं। इससे पहले स्नैपचैट यूजर्स दस सेकंड तक में वीडियो साझा कर सकते थे या उसे अपनी डेली स्टोरी में जोड़ सकते थे, जो हर 24 घण्टे में रिफ्रेश होती थी। लेकिन इस नए अपडेट के साथ 'Play Forever' का फीचर जोड़ा गया है।

स्नैपचैट इंफिनिटी:

अब तक, स्नैपचैट के माध्यम से भेजे गए संदेश हमेशा एक समय सीमा में रहे हैं। हालांकि स्नैपचैट के पुराने फीचर्स भी यूजर्स के लिए उपलब्ध रहेंगे। लेकिन ये नया अपडेट तब तक ऑन रहेगा जब तक उसे यूजर्स द्वारा खुद बंद न किया जाए। स्नैपचैट ने कहा है कि प्राप्तकर्ता द्वारा बंद कर दिए जाने के बाद भी फोटो और वीडियो को हटा दिया जाएगा।

स्नैपचैट के दुनियाभर में 158 मिलियन यूजर्स:

स्नैपचैट यंग यूजर्स के बीच बेहद लोकप्रिय है। इस एप के दुनिया भर में 158 मिलियन से अधिक दैनिक एक्टिव यूजर्स हैं, और ब्रिटेन में इसकी संख्या 10 मिलियन से अधिक है। आपको बता दें, इंफिनिटी फीचर के साथ-साथ इस एप में एक और अपडेट किया गया है। इस अपडेट में नया Magic Eraser टूल भी शामिल है। इस टूल की मदद से यूजर्स किसी भी इमेज को शेयर करने से पहले उसमें मौजूद ऑब्जेक्ट्स को एडिट या रिमूव कर सकते हैं।

हर दिन करीब 158 मिलियन लोग करते हैं स्नैपचैट का इस्तेमाल:

आपको बता दें, इस वर्ष मार्च में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, आईओएस एप स्टोर में स्नैपचैट सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाला एप है। फोर्ब्स मैगजीन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्नैपचैट ने सर्च और रिजल्ट के मामले में सभी कॉम्पटीटर्स को पीछे छोड़ दिया है। इस एप को यूजर्स ने सबसे ज्यादा सर्च किया है। स्नैपचैट के मुताबिक, हर दिन करीब 158 मिलियन लोग स्नैपचैट का इस्तेमाल करते है। साथ ही हर रोज 2.5 बिलियन स्नैप्स शेयर किए जाते हैं।

जानें क्या है स्नैपचैट?

स्नैपचैट एक फन मैसेजिंग एप्लिकेशन है, जिस पर आप अपनी कहानी, अपनी तस्वीरें दोस्तों व परिवार के साथ शेयर कर सकते हैं। इस एप में आप तस्वीरें और वीडियो ले सकते हैं, उनमें कैप्शन या डूडल जोड़ सकते हैं और इसे किसी दोस्त के साथ साझा कर सकते हैं। इसके साथ ही आप अपनी यादों को स्टोरी (कहानी) के रूप में भी किसी एक दोस्त या सभी के साथ साझा कर सकते हैं। स्नैपचैट पर फ्रेंड्स मैसेज देखने के अलावा अधिकतम 10 सेकेंड के लिए स्नैपचैटस्पीक में 'स्नैप्स' कर सकते हैं और इसके बाद यह गायब हो जाता है।

यह भी पढ़ें:

Instagram अपने यूजर्स के लिए लाया नया अपडेट, अब बिना एप के भी कर पाएंगे फोटो अपलोड

वीडियो कॉलिंग फीचर का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं भारतीय: व्हाट्सएप

एयरटेल ने ओला से की साझेदारी, यूजर्स को पेमेंट करने के लिए मिलेंगे ज्यादा विकल्प