वीडियो कॉलिंग के लिए ये मोबाइल एप्लीकेशन हैं खास, जानिए इनके बारे में
ऑनलाइन कई वीडियो कॉलिंग एप्स मौजूद हैं जो बेहतर वीडियो कॉल और साउंड क्वालिटी की सुविधा देती है
नई दिल्ली (जेएनएन)। मौजूदा समय में स्मार्टफोन्स के लिए ऑनलाइन कई तरह के एप्स उपलब्ध हैं जो आपको फ्री ऑडियो कॉल या वीडियो कॉलिंग करने की सुविधा देती हैं। हालांकि इनमें से अधिकांश आपको वीडियो कॉलिंग का बेहतर अनुभव नहीं दे पाती। वहीं बाजार में कुछ ऐसी खास एप्स भी मौजूद हैं जो आपको बेहतरीन साउंड क्वालिटी और क्लियर इमेज क्वालिटी के साथ वीडियो कॉल की सुविधा देती हैं। हम अपनी इस खबर में आपको 5 बेस्ट वीडियो कॉलिंग एप्स के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो एंड्रॉयड और iOS के लिए उपलब्ध हैं।
गूगल डुओ
वीडियो कॉलिंग एप की लिस्ट में पहले नंबर पर गूगल डुओ एप है। आपको बता दें कि यह एप गूगल की ओर से तैयार किया गया है। गूगल डुओ को वीडियो कॉलिंग के लिए सबसे बेहतरीन एप माना जाता है। इसमें आप बिना किसी दिक्कत के वीडियो कॉल कर सकते हैं। यह एप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों वर्जन पर उपलब्ध है। साथ ही इसमें आप फोन और जीमेल में मौजूद कॉन्टैक्ट से वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए जरूरी है कि दूसरे यूजर के पास भी गूगल डुओ एप उपलब्ध हो। हालांकि अभी तक इस एप में ग्रुप वीडियो कॉल को शामिल नहीं किया गया है।
फेसबुक मैसेंजर
सोशल मीडिया फेसबुक के 2 बिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं जो इसके ही मैसेंजर एप का भी इस्तेमाल करते हैं। इसे आप गूगल प्ले स्टोर या एप्पल के प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें कि पहले यूजर्स मैसेंजर का इस्तेमाल सिर्फ टेक्स्टिंग एप के तौर पर करते थे लेकिन अब ये वीडियो कॉल के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। इसमें आपके दोस्तों के प्रोफाइल के आगे कॉल या वीडियो कॉल का आइकन नजर आएगा जिस पर क्लिक कर आप उन्हें वीडियो कॉल कर सकते हैं।
स्काइप
स्काइप सबसे पुराने वीडियो कॉलिंग एप में से एक है। यह एप सबसे पहले विंडोज पीसी पर ही उपलब्ध था, लेकिन अब इसका इस्तेमाल आप एंड्रॉयड फोन के साथ मैक में भी कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको स्काइप में अपना अकाउंट बनाना होगा, जिसके लिए यूजर को अपनी जीमेल आईडी, मोबाइल नंबर देना होगा जिससे यह वेरिफाई होकर आपकी आईडी बनेगी। स्काइप की वीडियो और साउंड क्वालिटी काफी अच्छी है।
गूगल हैंगआउट्स
आजकल लगभग सभी लोग गूगल अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं। यूजर्स इस अकाउंट के जरिए गूगल के फेमस मैसेजिंग एप हैंगआउट्स का मजा ले सकते हैं। गूगल हैंगआउट के जरिए यूजर्स मैसेज, फोटो, वीडियो भेज सकते हैं। साथ ही, दोस्तों के साथ वीडियो कॉल भी कर सकते हैं। इसके अलावा, आप गूगल हैंगआउट्स की मदद से 10 दोस्तों के साथ वीडियो कॉल भी कर सकते हैं।
स्नैपचैट
कई लोगों को नहीं पता होगा कि स्नैपचैट के जरिए आप वीडियो कॉल भी कर सकते हैं। इसमें आप स्नैपचैट से जुड़े दोस्त से वीडियो कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा, आप वीडियो कॉल करने के दौरान स्नैपचैट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं और दूसरे दोस्तों से चैट कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
करियर एडवाइस अब भारत में भी, ऑनलाइन ढूढें अपना मेंटर
वीडियो गेम खेलने का है शौक तो इन 5 गेम्स को करें अपने फोन में डाउनलोड
अब आईपैड यूजर्स भी कर पाएंगे व्हाट्सएप का इस्तेमाल, जल्द लॉन्च हो सकती है एप