Move to Jagran APP

दिल्ली में अभी आएं हैं, तो बसने में मदद करेंगे ये 3 एप्स

दिल्ली में जिंदगी थमती नहीं है और इस भागदौड़ भरे महानगर में अगर आपने अभी अपने कदम रखें हैं तो यकीनन यहां घर बसाने और बेसिक जरूरतों को पूरा करने के लिए किसी अन्य पर निर्भर नहीं हुआ जा सकता, इसलिए ये 3 एप्स आपकी करेंगे मदद

By MMI TeamEdited By: Updated: Sat, 06 Feb 2016 02:01 PM (IST)
Hero Image

देश की राजधानी दिल्ली में जिंदगी थमती नहीं है और इस भागदौड़ भरे महानगर में अगर आपने अभी अपने कदम रखें हैं तो यकीनन यहां घर बसाने और बेसिक जरूरतों को पूरा करने के लिए किसी अन्य पर निर्भर नहीं हुआ जा सकता, इसलिए घर ढ़ूंढना हो, खाना आर्डर करना हो या फिर जरूरत हो किसी पलम्बर या लांड्री वाले की, ये 3 एप्स आपकी दिल्ली जैसे शहर में आपको आसानी से बसने में मदद करेंगी:

पढ़े: इस तरह पाएं फ्री मोबाइल डाटा

1.बेसिक जरूरतें करेगा पूरी हाउस जॉय

आप अभी नए दिल्ली शहर में आएं हैं और आपको अपने घर के लिए इलेक्ट्रिशियन, प्लम्बर, फिटनेस, लांड्री जैसी मूल सुविधाओं की जरूरत है, लेकिन आपको पता नहीं कि किससे हेल्प लें, तो ऐसे में यह एप आपके आस- पास के एरिया में उपलब्ध लोगों की जानकारी देकर करेगा इन सभी सुविधाओं को उपलब्ध करा देगा।

2. आपके लिए ग्रोसरी कराएगा मुहैया ग्रोफर्स

ग्रोफर्स एप से आपको फ्रूट्स, सब्जी, बेबी केयर के उत्पाद, इलेक्ट्रोनिक्स, बेकरी का सामान और अन्य बहुत सी चीजें आसानी से मिल जाएगी। इस एप की खासियत है कि इसकी डिलीवरी सर्विस जल्दी है और बस एक क्लिक करते ही सारा सामान घर बैठे आपके पास होगा।

पढ़े: प्रीपेड में भी लें पोस्टपेड का मजा!

3.घर ढ़ूढ़ रहे हैं तो फ्लैटचैट आएगा काम

दिल्ली जैसे बड़े शहर में आएं है तो सबसे बड़ी समस्या रहने की ही होगी। इस मुश्किल को आसान बनाता है प्लैटचैट एप। अगर रहने के लिए जगह तलाश रहे हैं, पीजी की तलाश है या फिर कोइ रूममेट चाहते हैं तो यह एप सबकुछ तलाशने में आपकी मदद करेगा।