कहीं कोई आपकी जासूसी तो नहीं कर रहा? ऐसे करें पता
क्या कोई आपकी सीक्रेटली तस्वीर खींच रहा है, आपकी कॉल रिकॉर्ड तो नहीं हो रही या फिर आपकी हर हरकत पर किसी की नजर तो नहीं है। इन सबका पता आप लगा सकते है बस इन एप्स के इस्तेमाल से:
By MMI TeamEdited By: Updated: Sat, 20 Feb 2016 02:00 PM (IST)
एंड्रायड स्मार्टफोन सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। इनके लिए ढ़ेरों एप्स उपलब्ध है। इन्हीं एप्स में से कुछ ऐसे एप्स भी है जो आपको बता सकते है कि क्या कोई आपकी सीक्रेटली तस्वीर खींच रहा है, आपकी कॉल रिकॉर्ड तो नहीं हो रही या फिर आपकी हर हरकत पर किसी की नजर तो नहीं है। आप चाहें तो खुद यह सब करके जासूस बन सकते है। आज आपको ऐसे ही 5 एप्स के लिए बताते हैं जो सीक्रेटली किसी की भी हरकत को ट्रैक कर सकते है या आप खुद ट्रैक हो रहे हो तो बच सकते हैं:
पढ़े: क्या अनजानी आवाज या कोई साया कर रहा है आपका पीछा? तो ऐसे करें पता
1. एंटी स्पाई मोबाइल से नहीं कर सकेगा कोई आपकी जासूसी इस एप से कोई आपकी जासूसी नहीं कर सकेगा। आपके फोन में किसी ने अगर कोई स्पाईवेयर फिट किया है तो यह आपको बता देगा और आप खुद को उस जासूस की नजर से बचा सकेंगे।
2. हल्की आवाज करेगा रिकॉर्ड इयर स्पाई कैमरा यह एक शानदार एप है, इससे बहुत मध्यम आवाज भी रिकार्ड कर सकते है। आप चाहे तो अपने फोन को कहीं भी रखकर ब्लूटूथ के द्वारा उस जगह की आवाज को साफ सुन सकते है।
3. नजर रखेगा मॉनिटर कॉल्स एसएमएस लोकेशन यह कमाल का एप है इसकी मदद से यूजर दूर से ही कॉल, फोटो, कॉल लॉग, मैसेज आदि की निगरानी रख सकता है। 4. सीक्रेटली फोटो खींचता है स्पाई कैमरा ओएस अगर आपको किसी की फोटो उसे बिना पता लगे खींचनी है तो यह एप हेल्पफुल है। इस एप में कैमरा दिखाई नहीं देता और किसी को पता नहीं चलता कि उसकी सीक्रेटली फोटो खींची जा रही है क्योंकि फोटो क्लिक करते समय कोई आवाज भी नहीं होती। पढ़े: डाटा खोने की टेंशन नहीं, इस तरह ऑटोमेटिक होगा फोन डाटा का बैकअप