ये हैं वो 7 एप्स जो स्मार्टफोन की बैटरी को करते हैं ड्रेन, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे यूज
स्मार्टफोन की बैटरी को ड्रेन होने से बचाने के लिए इन टिप्स करें अमल
क्या आप भी अपने स्मार्टफोन की बैटरी ड्रेन होने से परेशान हैं। क्या आप ने अपने स्मार्टफोन में ऐसे एप डाउनलोड किए हैं, जिनका काम सिर्फ फोन की बैटरी को खत्म करना होता है। चिंता मत कीजिए, हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसे टिप्स जो आपके फोन की बैटरी को डिस्चार्ज होने से छुटकारा दिला सकते हैं।
1. क्लीनिंग एप्स
क्लीनिंग एप्स जंक फाइल्स को डिलीट कर आपके फोन की स्पीड को बढ़ाने का दावा करती हैं, लेकिन ये सही नहीं है, इससे आपके फोन की परर्फोमेंस पर खासा असर पड़ता है और ज्यादा बैटरी खाने में भी क्लीनिंग एप्स का अहम रोल है। आपको फोन की कैचे क्लियर करने के लिए अलग से एप डाउनलोड करने की जरुरत नहीं है। आप इसके लिए अपने फोन की सेटिंग्स में जाइए, फिर स्टोरेज पर क्लिक कीजिए और फिर Clear Cached Data पर टैप कर दीजिए। आपके फोन की परर्फोमेंस में आपको खुद असर दिखाई देगा।
पढ़े, ऐसे पाएं फ्री मोबाइल रिचार्ज
2. एंटीवायरस एप्स
बिना अपने फोन की कॉन्फिग्रेशन जानें यूजर अपने मोबाइल में एंटीवायरस एप्स डाउनलोड कर लेता है। इससे फोन के वायरस पर नहीं बल्कि फोन की बैटरी पर ज्यादा असर पड़ता है। इसके लिए आप ऐसे हैंडसेट्स को प्रीफ्रेन्स दीजिए जिसमें इनबिल्ट सॉफ्टवेयर आता हैं, जो आपके फोन को वायरस से बचाता है।
3. स्नैपचैट
आजकल एक फन एप बहुत ही चर्चित हो रही है। इस एप को यूज करने से आपके फोन की बैटरी को काफी नुकसान होता है। इसका असर देखने के लिए अपने फोन की सेटिंग्स में जाएं और मोबाइल डाटा पर क्लिक करें। अगर आप अपने फोन की बैटरी को जल्दी ड्रेन होने से बचाना चाहते हैं तो स्नैपचेट को अनइंस्टॉल कर दें।
पढ़े, व्हाट्स एप पर बिना एप खोलें कर सकेंगे कॉल बैक और शेयर ZIP फाइल
4. वेदर ऐप्स
शायद आपने भी कभी मौसम की जानकारी के लिए वेदर एप डाउनलोड किया होगा। ये एप खुद से ही अपडेट होता रहता है जिसके चलते बैटरी ज्यादा और जल्दी खत्म हो जाती है। अगर किसी के फोन में प्रीइंस्टॉल्ड वेदर एप है तो आप उसका मोबाइल डाटा बंद कर सकते हैं। मौसम की जानकारी के लिए आप OK GOOGLE का इस्तेमाल कर सकते हैं।
5. फेसबुक ऐप
सबसे चर्चित सोशल साइट फेसबुक का एप सबसे ज्यादा बैटरी खाता है क्योंकि इसपर दिनभर नोटिफिकेशन आती ही रहती हैं। जिससे जल्दी बैटरी डिचार्ज हो जाती है। इससे बचने के लिए आप अपने फोन के ब्राउजर पर फेसबुक ओपन कर सकते हैं।
पढ़े, ऐसे बिना हैंग हुए फास्ट स्पीड में चलेगा आपका स्मार्टफोन
6. अमेजन शॉपिंग
एक रिपोर्ट की मानें तो अमेजन शॉपिंग एप दूसरों के मुकाबले ज्यादा बैटरी खाता है। अपने फोन की परर्फोमेंस को सही रखने के लिए इस एप को अनइंस्टॉल कर आप ब्राउजर पर अमेजन लॉगइन कर सकते हैं, जिससे आपके फोन की बैटरी पर भी असर पड़ेगा।
7. आउटलुक
इन सब के बीच Outlook भी ऐसा एप है जो स्मार्टफोन की बैटरी खाने में सबसे ऊपर है। अगर आप Outlook के रेग्यूलर यूजर हो तो मेल चेक करते समय ये एप सिंक होता रहता है जिस वजह से फोन की बैटरी काफी ड्रेन होती है। आपको बता दें कि अगर Outlook को अनइंस्टॉल कर भी दिया जाए तो आप इमेलिंग के लिए GMAIL का इस्तेमाल कर सकते हैं।