अब सड़क के गढ्ढों की भी शिकायत कर पाएंगे एप के जरिए
अगर आपके शहर या क्षेत्र में सड़कों पर गढ्ढों की समस्या ज्यादा बढ़ गई है और आप इनकी शिकायत करना चाहते हैं तो इन एप्स को डाउनलोड कर सकते हैं
नई दिल्ली (जेएनएन)। सड़कों पर गढ्ढों की शिकायतें काफी बढ़ गई हैं। हालांकि, सरकार इन्हें ठीक करने की पूरी कोशिश कर रही है। लेकिन समय पर काम न होने के चलते लोगों के लिए यह एक बड़ी परेशानी की वजह बनी हुई है। इसके लिए बेंगलुरू सरकार ने एक एंड्रॉयड एप pothole reporter लॉन्च की है। यह एप लोगों को अपने क्षेत्र के गढ्ढों की तस्वीरें अपलोड करने की अनुमति देती है। इस खबर में हमने इस एप के अलावा एक और एंड्रॉयड एप की जानकारी दी है जिसका नाम Spothole है। यह एप भी गढ्ढों की रिपोर्टिंग के काम आती है।
pothole reporter:
ब्रूहत बेंग्लुरू महानगर पालिका (BBMP) के कमिश्नर एन. मंजूनाथ प्रसाद ने कहा, “इंजीनियर्स ने मेन रोड के 95 गढ्ढें और वार्ड लेवल के करीब 98 फीसद गड्ढे भर दिए गए हैं। हालांकि, इस मामले पर आम जनता बेहतर तरीके से अपने विचार व्यक्त कर सकती है।” यूजर्स इस एप पर को अपने क्षेत्र के गढ्ढों की तस्वीरें अपलोड कर पाएंगे। ये तस्वीरें इंजीनियर्स को भेजी जाएंगी। इन पर इंजीनियर्स 48 घंटे के अंदर एक्शन लेना होगा। फिलहाल इस एप को केवल बेंग्लूरू में जारी किया गया है।
Spothole:
इस एप के जरिए आम जनता अपने शहर के potholes की रिपोर्टिंग और ट्रैकिंग कर सकती है। इसके लिए उन्हें केवल 3 स्टेप्स फॉलो करने होंगे। पहले उन्हें उस जगह पर जाना होगा जहां pothole है। फिर उसकी फोटो खींचनी होगी और उसकी रिपोर्ट करनी होगी। इस रिपोर्ट को संबंधित अधिकारियों को भेजा जाएगा जिससे वो इस मामले पर एक्शन ले पाएंगे। इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें:
व्हाट्सएप को टक्कर देने के लिए Paytm ने मिलाया BHIM एप से हाथ