Move to Jagran APP

मोबाइल चोरी या गुम होने पर इन तरीकों से आसानी से लाया जा सकता है वापस

इससे पहले की आपका मोबाइल खोए या चोरी हो, इन एप्स को कर लें डाउनलोड

By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Mon, 09 Oct 2017 12:42 PM (IST)
मोबाइल चोरी या गुम होने पर इन तरीकों से आसानी से लाया जा सकता है वापस

नई दिल्ली(जेएनएन)। मोबाइल चोरी होने की घटनाएं बहुत आम होती जा रही हैं। मोबाइल चोरी होने या गुम होने से पैसों के साथ-साथ हमारी पिक्चर्स, डाटा, कॉन्टैक्ट्स का भी लॉस होता है। लेकिन अगर आपका मोबाइल गुम हो जाए या चोरी हो जाए तो कुछ ऐसी भी ट्रिक्स हैं, जिससे दोबारा आपके फोन को ढूंढ निकाला जा सकता है।

IMEI नंबर
हर स्मार्टफोन या मोबाइल का IMEI नंबर होता है। हर फोन के लिए यह एक यूनिक नंबर है। आप अपने फोन से *#06# डायल कर के IMEI नंबर का पता लगा सकते हैं। इस नंबर की मदद से ही पुलिस आपका फोन ट्रैक कर सकती है।

थीफ ट्रैकर
यह एप चोरी हुए मोबाइल को ढूढ़ने में मददगार साबित होती है। मोबाइल चोरी होने के बाद इस एप के जरिए आप चोरी करने वाले व्यक्ति की पूरी जानकारी ढूंढ निकाल सकते हैं। इसमें एक खास फीचर भी दिया गया है। इस फीचर में आपको फोटो क्लिक कर के मेल किया जाएगा। इससे आप मोबाइल की लोकेशन का पता कर सकेंगे।

मोबाइल चेस लोकेशन ट्रैकर
इस एप से भी गुम हुए या चोरी हुए मोबाइल को ढूंढ़ना आसान हो जाता है। इसके जरिए अगर कोई आपके फोन में दूसरी सिम डालेगा तो आपको वो भी पता चल जाएगा। यह एप जीपीएस कनेक्टिविटी का प्रयोग कर के ना केवल हैंडसेट की लोकेशन बताएगी। साथ-ही आपको लोकेशन एसएमएस भी करेगी।

एंटी थेफ्ट अलार्म
इस एप को डाउनलोड करने के बाद फोन में एक्टिवेट कर लें। इसके बाद अगर कोई और आपका मोबाइल छूने की कोशिश करेगा तो मोबाइल में तेज अलार्म बजेगा। इससे अगर किसी भीड़-भाड़ वाले इलाके में कोई चोरी करने की कोशिश करेगा तो आपको तुरंत पता चल जाएगा।

लुकआउट सिक्योरिटी एन्ड एंटीवायरस
इस एप में गूगल मैप की मदद से लोकेशन का पता किया जा सकता है। अगर चोरी के बाद कोई आपका फोन स्विच ऑफ कर देता है तो आपको फोन की आखिरी लोकेशन पता चल जाएगी। इससे आपको अपने फोन को ढूंढ़ने में आसानी हो सकती है।

 यह भी पढ़ें:

8000 रु की रेंज के स्मार्टफोन्स पर मिल रहा 4000 रु तक का डिस्काउंट, देखें लिस्ट

7000 रु की रेंज में ये हैं 2 जीबी रैम और 13 एमपी कैमरा से लैस स्मार्टफोन्स

एप्पल से लेकर शाओमी तक इस महीने बाजार में दस्तक देंगे ये 5 स्मार्टफोन्स