Move to Jagran APP

इस तरह सबके सामने हो जाएगा आपकी व्हाट्स एप चैट का खुलासा

अगर आप व्हाट्स एप या वाइबर सरीखे एप पर चैट करते हैं और सोचते हैं कि जो भी आप चैट कर रहे हैं उसका किसी को पता नहीं चलेगा तो आप गलत सोच रहे हैं। दरअसल अब ऐसे एप आ चुके हैं जिनसे आपकी चैट का खुलासा हो जाएगा

By MMI TeamEdited By: Updated: Fri, 25 Mar 2016 10:43 AM (IST)
Hero Image

अगर आप व्हाट्स एप या वाइबर सरीखे एप पर चैट करते हैं और सोचते हैं कि जो भी आप चैट कर रहे हैं उसका किसी को पता नहीं चलेगा तो आप गलत सोच रहे हैं। दरअसल अब ऐसे एप आ चुके हैं जिनसे आपकी व्हाट्स एप और वाइबर चैट के बारे में पता लगाया जा सकता है। खासकर अगर आप ऑफिस द्वारा दिए गए मोबाइल फोन से चैट करते हैं तो।

पढ़े: आपका साथी घंटों फोन पर किससे कर रहा है बात, ऐसे लगाएं पता

वॉट्सऐप स्निफ्फर एक ऐसा एप है,जिसका इस्तेमाल करके आपका ऑफिस अपने दिए स्मार्टफोन से आपकी व्हाट्स एप चैट का पता लगा सकता है क्योंकि कंपनियां इस एप के द्वारा आपकी चैट को मॉनिटर कर सकती है। यही काम आसानी से एमस्पाई टूल के द्वारा भी किया जा सकता है।

इतना ही नहीं, अगर आप ऑफिस द्वारा दिए गए स्मार्टफोन से वाइबर चैट करते हैं तो कंपनी Xnspy एप के द्वारा आपकी चैट पर आसानी से नजर रख सकती है। इसके द्वारा वाइबर कॉल और चैट को मॉनिटर किया जा सकता है। बहुत हद तक संभव है कि कंपनियां आपको स्मार्टफोन देते समय पहले से ही इन एप्स को इंस्टॉल कर दें। अगर एक बार यह किसी के स्मार्टफोन पर डाउनलोड कर दी जाती है तो फिर कंपनी की ओर से कोई भी सिस्टम पर लॉगइन करके आराम से आपकी वाइबर चैट और कॉल के बारे में समय और डेट के साथ जानकारी हासिल कर सकता है।

पढ़े: होली पर जा रहे हैं ट्रेन से घर, IRCTC की 'होली विशेष' सेवा होगी आपके लिए फायदेमंद

इससे बचने का मात्र एक उपाय है कि आप काम के समय व्हाट्स एप का इस्तेमाल करने से बचें और हो सकें तो ऑफिस के दिए स्मार्टफोन पर पर्सनल चैट को न करें।