फेसबुक और ट्विटर के ये दिलचस्प फीचर्स, जानें क्यों है खास
यहां हम फेसबुक और ट्विटर के हाल ही में आए नए अपडेट के बारे में बताएंगे
नई दिल्ली (जेएनएन)। फेसबुक ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए कई नए-नए फीचर्स लॉन्च किए हैं। इनमें फेसबुक का प्रोफाइल पिक्चर गार्ड सबसे नया है। इसमें कैमरा, स्टोरी, रिएक्शन समेत कई अन्य अपडेट्स शामिल हैं। ये सभी फीचर्स एंड्रायड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध करवाए गए हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही अपडेट्स या फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो फेसबुक और ट्विटर ने हाल ही में पेश किए हैं।
सेफ प्रोफाइल पिक्चर टूल:
आपको बता दें इससे पहले सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक ने अपने यूजर्स के लिए भारत में एक नया टूल पेश किया है। इसके जरिए प्रोफाइल पिक्चर को डाउनलोड और शेयर करने से सुरक्षित रखा जा सकता है। ज्यादातर लोग फेसबुक पर अपने दोस्तों को फोटोज के माध्यम से ही ढूंढते हैं। क्योंकि एक नाम के कई व्यक्ति फेसबुक पर मौजूद हैं, ऐसे में नाम से किसी को ढूंढना संभव नहीं है। लेकिन कई यूजर्स हैं जो फेसबुक पर फोटो लगाना सुरक्षित नहीं मानते हैं।
न्यू इन एप कैमरा:अब फेसबुक पर पोस्ट के कमेंट सेक्शन में रिएक्शन्स दिए जा सकेंगे। ऐसे में सीधा मतलब यह है कि अब यूजर्स कमेंट बॉक्स में "love," "haha," "wow," "angry," और "sad" को पोस्ट कर पाएंगे। इस अपडेट को एंड्रायड, आईओएस और वेब वर्जन में जारी किया गया है। इस अपडेट से पहले यूजर्स केवल इमोजी या टिप्पणी ही कर सकते थे।
मेंशन:
फेसबुक ने मैसेंजर में Mention विकल्प दिया है। ऐसे में अगर चैट के दौरान किसी का नाम Mention करना हो तो उसके नाम के आगे '@' एड करना होगा। ऐसा करने से नाम Mention हो जाएगा। साथ ही उस व्यक्ति के पास नोटिफिकेशन (जिसका नाम Mention किया है) भी पहुंच जाएगी।
लाइव लोकेशन फीचर:
फेसबुक ने अपने मैसेंजर के लिए लाइव लोकेशन फीचर ऐड किया है। हालांकि, इससे पहले भी मैसेंजर पर लोकेशन शेयर करने का ऑप्शन था, लेकिन वो केवल मैप पर आपकी लोकेशन का एक क्विक स्नैपशॉट होता था। नए फीचर के जरिए अब आप यह देख पाएंगे कि आपके दोस्त रियल टाइम में कहां हैं। इतना ही नहीं, आप अपने दोस्तों को भी ये बता पाएंगे कि आप रियल टाइम में कहां हैं।
ट्विटर ने भी जारी किये नए अपडेट:
ट्विटर ने एक नया लुक पेश किया है। नए डिजाइन में सादगी पर जोर दिया गया है, जिससे यह इस्तेमाल करने में आसान और तेज हो गया है।
प्रोफाइल इमेज में बदलाव
इसमें यूजर्स की प्रोफाइल इमेज को स्क्वायर यानी चौकोर आकार से बदलकर गोल कर दिया गया है। अब आपकी प्रोफाइल इमेज राउंड में नजर आएगी।
शामिल हुए नए आइकन्स
इसके साथ ही हेडलाइन्स को बोल्डर और अधिक सहज आइकन्स के साथ लगाया गया है।
यह भी पढ़े: