बढ़ाना चाहते हैं अपने एंड्रॉयड डिवाइस की परफॉरमेंस, तो इन 5 एप्स को कर लें फोन में तुरंत इनस्टॉल
इस पोस्ट में हम आपको एंड्रॉयड डिवाइस की परफॉरमेंस को बढ़ाने के लिए कुछ एप्स की जानकारी देने जा रहे हैं
नई दिल्ली। एंड्रॉयड डिवाइस में यूजर्स को अलग-अलग फंक्शन्स और फीचर्स मिलते हैं। इन फीचर्स और फंक्शन्स का यूजर्स एक साथ इस्तेमाल भी करते हैं, जिसे हम मल्टी-टास्किंग कहते हैं। लेकिन जब आपका एंड्रॉयड स्मार्टफोन आपको इतना कुछ करने की क्षमता देता है, तो इससे फोन की स्पीड और परफॉरमेंस पर भी असर पड़ता है। इससे बचने के लिए और अपने स्मार्टफोन को ठीक रखने के लिए आप कुछ एप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आप अपनी एंड्रॉयड डिवाइस की परफॉरमेंस को बेहतर कर सकते हैं। आइए जानें ऐसी ही कुछ यूजफुल एप्स के बारे में:
एंड्रॉयड क्लीनर एप्स:
लम्बे समय तक डिवाइस का इस्तेमाल करने के बाद वो असंगठित हो जाती है। आपकी डिवाइस की स्टोरेज में जंक, टेम्पररी फाइल्स और दूसरी बिना जरुरत की फाइल्स इकठ्ठा हो जाती हैं। इस डाटा से आपके फोन की स्पीड और परफॉरमेंस दोनों पर नकारात्मक असर पड़ता है। इसे ठीक करने के लिए आप अपने फोन की मैन्युअल क्लीनिंग कर सकते हैं। यानि की खुद इन फाइल्स को ढूंढ कर डिलीट कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपनी डिवाइस को ठीक से साफ करने के लिए किसी एंड्रॉयड क्लीनर एप को डाउनलोड कर सकते हैं, जैसे की Systweak Android Cleaner आदि।
एंटीवायरस एप्स:
अपनी डिवाइस को सुरक्षित रखने के लिए उसमें पहले से ही किसी एंटी-वायरस एप को इनस्टॉल कर के रखना बेहतर है। इससे आपकी डिवाइस किसी भी तरह के मैलवेयर अटैक से बची रहती है। AVG Antivirus जैसी एप्स से आपका स्मार्टफोन मैलवेयर, स्पाइवेयर, एडवेयर से सुरक्षित रहता है। आपको इसकी एहमियत तब तक नहीं पता चलती जब तक आपके फोन में किसी वायरस का अटैक ना हो। इसलिए बेहतर यही है की इससे पहले ही लेटेस्ट एंटी-मालवेयर एप्स फोन में इनस्टॉल की जाए।
डुप्लीकेट फाइल रिमूवर एप्स:
आपके फोन में मौजूद डुप्लीकेट फाइल्स फोन को स्लो करने का सबसे बड़ा कारण कही जा सकती हैं। यह डुप्लीकेट फाइल्स आपके फोन में डाटा बैकअप, डाउनलोडिंग, फाइल ट्रांसफर आदि टास्क करते समय आ सकती हैं। इस तरह से डुप्लीकेट डाटा डिवाइस की परफॉरमेंस को प्रभावित करता है। इसमें भी आप या तो मैन्युअल क्लीनिंग कर सकते हैं या डुप्लीकेट फाइल रिमूवर टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। Duplicate Files Fixer जैसे टूल्स सभी तरह की डुप्लीकेट फाइल्स को डिलीट कर देते हैं।
बैटरी सेवर एप्स:
एंड्रॉयड डिवाइसेज पहले से कई तरह से बेहतर हो गई हैं। यह यूजर्स को बेहतर स्टोरेज स्पेस, बेहतर रिजोल्यूशन, बेहतर साउंड क्वालिटी और बहुत कुछ प्रदान करती है। लेकिन बैटरी एक ऐसा बिंदु है जो अब तक यूजर को परेशान करता है। एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स अब कॉल्स सेंड और रिसीव करने के अलावा कई अन्य टास्क भी करते हैं। इतने सारी एप्स और टास्क एक साथ करने से ये फोन की बैटरी खत्म कर देता है। इससे बचने के लिए, आप अपने फोन में कुछ मैन्युअल सेटिंग्स करने के साथ-साथ Greenify जैसी बैटरी सेवर एप्स का भी यूज कर सकते हैं।
लॉन्चर एप्स:
यूं तो आप अपने स्टॉक एंड्रॉयड डिवाइस से भी अच्छा यूजर अनुभव प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन अगर आप फैक्ट्री सेटिंग्स से अलग फोन को एक नया लुक देना चाहते हैं तो लॉन्चर एप्स आपके लिए परफेक्ट है। Google Now Launcher जैसी एप्स से आप अपने फोन को पूरी तरह से एक नई लुक दे सकते हैं। इसमें आपको अलग-अलग फीचर्स भी मिलेंगे। इन एप्स से आपको अपने पुराने फोन पर ही नए फोन का अनुभव मिलेगा।
आप इन एप्स का प्रयोग कर अपने एंड्रॉयड डिवाइस की परफॉरमेंस को सुधार सकते हैं । ये साधारण सी एप्स आपके एंड्रॉयड इस्तेमाल करने के अनुभव को जरुर बेहतर कर देंगी। आप इन्हीं के जैसी दूसरी एप्स भी ढूंढ सकते हैं जो आपकी एंड्रॉयड डिवाइस को और बेहतर तरीके से परफॉर्म करने में मदद कर सके।
यह भी पढ़ें:
व्हाट्सएप के इन 5 कॉमन फीचर्स का नहीं करते होंगे इस्तेमाल, जानें इनके बारे में
व्हाट्सएप बिजनेस हुआ शुरू, जानें आपको क्या होगा फायदा
व्हाट्सएप कैसे कर रहा है हमारी जिंदगी पर असर, इन 5 तरीकों से समझिए