अब उबर करेगा घर घर में फूड डिलीवरी, शुरु की UberEATS सर्विस
UberEATS इंडिया के प्रमुख भाविक राठौड़ ने कहा, भारत में UberEATS शुरू करना हमारी वैश्विक विस्तार रणनीति की दिशा में एक बड़ा कदम है
By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Wed, 03 May 2017 02:00 PM (IST)
नई दिल्ली (जेएनएन)। कैब सर्विस एग्रीगेटर उबर ने घर-घर तक खाना पहुंचाने के लिए एक नई सर्विस UberEATS लॉन्च की है। इसके लिए कंपनी ने 200 रेस्तरां के साथ साझेदारी की है। हालांकि, यह सेवा सिर्फ मुंबई में ही शुरु की गई है। UberEATS इंडिया के प्रमुख भाविक राठौड़ ने कहा, “भारत में UberEATS शुरू करना हमारी वैश्विक विस्तार रणनीति की दिशा में एक बड़ा कदम है। इसके तहत मुंबई पहला शहर है जहां हम खाना पहुंचाने के क्षेत्र में उतर रहे हैं”। साथ ही यह भी कहा कि जल्द ही इस सर्विस को कई और शहरों में लॉन्च किया जाएगा, जिनमें दिल्ली, बेंगलुरू, चेन्नई, कोलकाता आदि शामिल हैं। हालांकि, कंपनी ने नए बिजनेस में किए गये निवेश के बारे में भी फिलहाल कुछ नहीं बताया है।
कहां से ऑर्डर कर सकते हैं खाना?ग्राहक अगर इस सर्विस का लाभ उठाना चाहते हैं तो उन्हें UberEATS.com पर जाना होगा। यहां से खाना ऑर्डर किया जा सकता है। यही नहीं, ग्राहक उबर में यात्रा करते समय भी खाना ऑर्डर कर पाएंगे। कंपनी ने कहा है कि खाना ऑर्डर करने के 35 मिनट के अंदर ग्राहक को डिलीवरी कर दी जाएगी। आपको बता दें, रेस्तरां ने अपने मेन्यू के मुताबिक खाने की कीमत रखी है। जबकि UberEATS ग्राहकों से 15 रुपये प्रति ऑर्डर का शुल्क वसूलेगा।
इस सर्विस को सबसे पहले पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 2014 में लॉस एंजिलिस में शुरु किया गया था और अब यह दुनियाभर के 26 देशों और 78 शहरों में चल रहा है, जिसमें मुंबई भी शामिल है।यह भी पढ़ें: