Move to Jagran APP

उबर भारत में लॉन्च कर सकता है फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म UberEATS, जानिए

इस नई सर्विस के लिए एक नई टीम गठित की जाएगी। आपको बता दें कि यह सर्विस मौजूदा प्लेटफॉर्म से काफी अलग होगी

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Mon, 17 Apr 2017 05:09 PM (IST)
Hero Image
उबर भारत में लॉन्च कर सकता है फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म UberEATS, जानिए

नई दिल्ली (जेएनएन)। कैब एग्रीगेटर उबर भारत में जल्दी ही एक फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म लॉन्च कर सकती है। इसका नाम UberEATS होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह सेवा इस साल के आखिरी तक बेंगलुरु, चेन्नई, गुरुग्राम, हैदराबाद, मुंबई या फिर पुणे में लॉन्च की जा सकती है। इसे दिल्ली में कब पेश किया जाएगा, इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि इस नई सर्विस के लिए एक नई टीम गठित की जाएगी। आपको बता दें कि यह सर्विस मौजूदा प्लेटफॉर्म से काफी अलग होगी।

भारत में अगर दूसरे फूड डिलीवरी सर्विस की बात की जाए तो हाल ही में गूगल ने Areo नाम से अपनी नई एप लॉन्च की है। इस एप के जरिए यूजर्स फूड डिलीवरी, क्लीनिंग, रिपेयरिंग और फिटनेस ट्रेनिंग जैसी सर्विसेस का लाभ उठाया जा सकता है। गूगल ने स्थानीय भागीदारों जैसे अर्बनक्लैप, फ्रेशमेन्यू, बॉक्स 8 और फैसोस के साथ साझेदारी की है। इस एप के द्वारा यूजर्स बुकिंग भी करवा रहें हैं। कंपनी ने इस एप के बारे में गूगल प्ले स्टोर में लिखा है कि यह एप यूजर्स को स्थानीय रेस्त्रां से होम डिलीवरी की सुविधा देता है और घरेलू सेवाओं जैसे इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर और पेंटर आदि भी मुहैया कराता है।

यह भी पढ़ें,

भारतीय हैकर्स ने लीक किया 17 लाख स्नैपचैट यूजर्स का डाटा, स्नैपचैट सीईओ के बयान पर जाहिर की नाराजगी

इन 5 बेस्ट हैकिंग एप्स से आसानी से किया जा सकता है एंड्रायड मोबाइल हैक

व्हाट्सएप पर मैसेज पढ़े बिना कर सकते हैं ऑटो रिप्लाई, ये है ट्रिक