Move to Jagran APP

गूगल प्ले स्टोर पर 100 से ज्यादा एप प्रभावित कर रहा है विंडोज मालवेयर

पालो अल्टो नेटवर्क ने डेवलपर्स के असंबंधित होने के बावजूद एक आम भौगोलिक स्थिति से इंफेक्टेड एप ट्रेस किया है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Tue, 07 Mar 2017 06:30 PM (IST)
Hero Image
गूगल प्ले स्टोर पर 100 से ज्यादा एप प्रभावित कर रहा है विंडोज मालवेयर

नई दिल्ली। आॅफिशियल गूगल प्ले स्टोर पर सैकड़ों एंड्रायड एप के अज्ञात विंडोज मालवेयर से करप्ट होने का पता चला है। पालो अल्टो नेटवर्क के एक ब्लाॅग पोस्ट के अनुसार, लगभग 132 एंड्रायड एप्स एक अज्ञात विंडोज मालवेयर से इंफेक्टेड है। रिपोर्ट में पालो अल्टो नेटवर्क ने डेवलपर्स के असंबंधित होने के बावजूद एक आम भौगोलिक स्थिति से इंफेक्टेड एप ट्रेस किया है। अधिकांश एप का मूल इंडोनेशिया से बताया जा रहा है।

Ramnit जैसे फाइल इंफेक्टिंग वायरस के जरिए HTML फाइल को आसानी से इंफेक्टेड किया है। विंडो होस्ट को इंफेक्ट करने के बाद, ये वायरस HTML फाइल के लिए हार्ड ड्राइव सर्च करते हैं और हर डाॅक्यूमेंट्स से iframe संलग्न करते हैं। अगर डेवलपर इनमें से किसी वायरस से इंफेक्टेड हो तो उनके ऐप की HTML फाइल्स इंफेक्टेड हो सकती है।

इससे पहले एंड्रायड मालवेयर गूलीगन ने करीब 10 लाख गूगल अकाउंट्स पर अटैक किया था। कंपनी की मानें तो गूलीगन के जरिए जीमेल, गूगल फोटो, गूगल प्ले और गूगल डॉक्स से यूजर्स की निजी जानकारी चुराई जा सकती थी। सिक्योरिटी कंपनी चेक प्वाइंट सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज ने भी इस बात की पुष्टि की थी। आपको बता दें कि हैकर्स रेवन्यू के लिए हैंडसेट्स पर कंट्रोल करते थे। इसके बाद वो गूगल प्ले स्टोर से एप इंस्टॉल कर यूजर की तरफ से रेटिंग देते थे। गूलीगन हर रोज करीब 30000 एप्स इंस्टॉल कर रहा था। हैकर्स तब हैंडसेट्स पर अटैक करते हैं, जब यूजर गूलीगन प्रभावित एप डाउनलोड और इंस्टॉल करता था।

यह भी पढ़े,

जल्द ही इंटरनेट इस्तेमाल करना होगा सस्ता, 2 पैसे प्रति एमबी की दर से वाई-फाई इंटरनेट दिलाएगा ट्राई

10999 रुपये का यह स्मार्टफोन मिल रहा महज 1999 रुपये में, जल्दी करें 

सस्ते में आईफोन खरीदने का मौका, 25100 रुपये तक का ऑफर दे रही फ्लिपकार्ट