अब एक ही सिम में करें दो नंबरों का इस्तेमाल, ये है तरीका
आज के समय में डुअल सिम स्मार्टफोन्स का चलन है। ज्यादातर लोग डुअल सिम फोन लेना ही पसंद करते हैं
आज के समय में डुअल सिम स्मार्टफोन्स का चलन है। ज्यादातर लोग डुअल सिम फोन लेना ही पसंद करते हैं। ऐसे में अगर किसी के पास दो स्लॉट वाला फोन न हो और उसे दो सिम चलानी हों तो काफी दिक्कत हो जाती है। इसी के हम आपके लिए एक ऐसी ट्रिक लाएं हैं जिसके जिरए आप एक ही सिम में दो नंबरों का इस्तेमाल कर सकते हैं। तो चलिए आपके ये ट्रिक बता दें।
ये सब संभव है टेक्सटमी एप के जरिए। इस एप को एंड्रायड यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से फ्री डाउनलोड कर सकते हैं। इसके जरिए बिना सिम बदले किसी दूसरे नंबर का उपयोग कर किसी को कॉल या मैसेज किया जा सकते हैं।कैसे इस्तेमाल करें टेक्स्टमी?
1. सबसे पहले अपने फोन में इस एप को डाउनलोड कर इंस्टॉल करें।
2. जब आप इस एप को ओपन करेंगे तो वहीं दूसरे नंबर को रजिस्टर करने का ऑप्शन दिया होगा।
3. इसके बाद आप जिस दूसरे नंबर का इस्तेमाल करना चाहते हैं उसे यहां से रजिस्टर करें।
4. रजिस्टर होते ही ये एप उस नंबर को डिफॉल्ट पर सेट कर देगा।
5. अब आप जहां भी कॉल या मैसेज करेंगे वो इसी नंबर से होगा।
आपको बता दें कि आप इस एप के जरिए कई नंबर के अकाउंट को एक साथ मैनेज कर सकते हैं। जब आप किसी को कॉल करेंगे तो कॉल रिसीव करने वाले के फोन पर आपका नंबर अलग-अलग देश के कोड और नंबर के साथ फ्लैश होगा।
नोट: आप इस एप के जरिए फ्री में केवल एक ही नंबर रजिस्टर कर सकते हैं। अगर आप एक से ज्यादा नंबर रजिस्टर करना चाहते हैं तो आपको 60 रुपये/महीना शुल्क देना होगा।
तो चलिए आपको कुछ तस्वीरें के जरिए दिखाते हैं कि ये एप कैसे और क्या काम करती है।
यह भी पढ़े,
केवल ब्रांड का नाम नहीं, पारदर्शिता भी देखते हैं मोबाइल यूजर्स
#RioOlympics : गूगल डूडल फ्रूट और मोबाइल गेम्स के साथ मना रहा रियो ओलंपिक्स 2016
एंड्रायड में ऐसे फ्री में करें व्हाट्सएप का नए बीटा वर्जन डाउनलोड