अब बिना हाथ लगाए इस्तेमाल करें अपना स्मार्टफोन, यह एप करेगा मदद
गूगल अपने यूजर्स के लिए समय-दर-समय कुछ न कुछ नया लाता रहता है| अब गूगल ने एंड्रॉयड फोन्स के लिए नए फीचर की घोषणा की है
By MMI TeamEdited By: Updated: Sat, 16 Apr 2016 04:00 PM (IST)
गूगल अपने यूजर्स के लिए समय-दर-समय कुछ न कुछ नया लाता रहता है| अब गूगल ने एंड्रॉयड फोन्स के लिए नए फीचर की घोषणा की है। इस फीचर की मदद से यूजर वाॅयस की मदद से ही अपने स्मार्टफोन को चला सकते हैं। यानि की अब आपको अपने समर्टफोने का प्रयोग करने के लिए उसे छूने की जरूरत नहीं पड़ेगी| आप इस फीचर का अभी से ही इस्तेमाल कर सकते हैं| इसके लिए आपको बस छोटा सा एप इंस्टाल करना होगा।
पढ़ें, वाह! एपल ने पेश की ये स्कीम, 999 रुपये में मिलेंगे आईफोन Voice Access नाम से पेश किया गया गूगल का यह वायस एसिस्टैंट एंड्राॅयड ओएस के बैकग्राऊंड पर काम करता है। फिलहाल यह एप आधिकारिक रूप से उपलब्ध नहीं है और अगर इसे इस्तेमाल करना है तो एपीके मिरर फाइल को डाऊनलोड करना होगा। Voice Access को एक्टिवेट करने के लिए आपको मैनुअल तरीके से इसकी सैटिंग करनी होगी। टाइप कहने पर टाइप करना, गो बैक कहने पर रिसैंट एप्स को ओपन कर सकते हैं।