वीचैट पर 1 जीबी का फ्री क्लाउड स्टोरेज
इंस्टैंट मैसेजिंग एप्लीकेशन वीचैट ने मैसेजिंग की सुविधा के साथ ही 1 जीबी का मुफ्त क्लाउड स्टोरेज स्पेस उपलब्ध कराया है। यह ऑफर सभी वीचैट यूजर्स के लिए है। इससे यूजर्स अपने डॉक्यूमेंट, वीडियोज और पिक्चर को आसानी से स्टोर कर सकते हैं।
By Edited By: Updated: Tue, 06 May 2014 12:03 PM (IST)
नई दिल्ली। इंस्टैंट मैसेजिंग एप्लीकेशन वीचैट ने मैसेजिंग की सुविधा के साथ ही 1 जीबी का मुफ्त क्लाउड स्टोरेज स्पेस उपलब्ध कराया है। यह ऑफर सभी वीचैट यूजर्स के लिए है। इससे यूजर्स अपने डॉक्यूमेंट, वीडियोज और पिक्चर को आसानी से स्टोर कर सकते हैं। स्मार्टफोंस व टैबलेट में उपलब्ध सीमित स्पेस को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।
इसके लिए वीचैट यूजर्स को चैट स्क्रीन पर बस अपने फेवरिट ऑप्शन को प्रेस करना है। इसके बाद डाटा सीधा क्लाउड में स्टोर हो जाएगा। यूजर्स जब चाहेंगे इन स्टोर हुए फाइल्स को देख सकेंगे। भारत में इसे वर्ष 2012 में लांच किया गया था। पिछले वर्ष चीनी फर्म टिंसेंट का यह प्रोडक्ट भारत में आइओएस प्लेटफार्म पर सबसे ज्यादा डाउलोडेड एप में दूसरे स्थान पर था और एक शोध के अनुसार 41.8 प्रतिशत स्मार्टफोन यूजर्स वीचैट पर हैं। यह एप्लीकेशन एंड्रायड, विंडोज, ब्लैकबेरी, आइओएस और नोकिया एक्स पर उपलब्ध है।